Kurukshetra University: दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास मौका, इस कोर्स में आनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढाई

विश्वविद्यालय ने एम एमएससी और एमकाम पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पहले इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर थी। दाखिला संबंधी अंतिम मेरिट सूची आठ नवंबर तथा फीस 10 नवंबर तक जमा करवानी होगी।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:48 PM (IST)
Kurukshetra University: दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास मौका, इस कोर्स में आनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढाई
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी 4 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। विश्वविद्यालय ने एम, एमएससी और एमकाम पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पहले इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर थी। अब चार अक्टूबर तक आवेदक बगैर किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी कई विवि ऐसे हैं जिनका कई विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। ऐसे विद्यार्थियों को भी मौका मिल सकता है।

10 नंवबर तक करवा सकते है फीस जमा

कुवि लोक  संपर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही कुवि की वेबसाइट पर भी यह जानकारी अपडेट कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में भी आवेदन 18 अक्टूबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के स्वीकार किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पीजी एमए, एमएससी, एमकाम सहित अन्य कोर्स में दाखिला संबंधी पहली मेरिट सूची अब 11 अक्टूबर को लगेगी तथा 13 अक्टूबर तक फीस जमा करवानी होगी। दूसरी मेरिट सूची 18 अक्टूबर तथा फीस 21 अक्टूबर तक, तीसरी मेरिट लिस्ट 25 अक्टूबर व फीस 27 अक्टूबर तक जमा करवानी होगी। इसके बाद भी खाली पड़ी सीटों पर दाखिला संबंधी अंतिम मेरिट सूची आठ नवंबर तथा फीस 10 नवंबर तक जमा करवानी होगी।

अभी तक पहुंचे हैं 22 हजार से अधिक आवेदन

कुवि के करीब 49 विभागों में 171 पाठ्यक्रमों के लिए अभी तक ही 22 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। कई पाठ्यक्रमों में तो सीटों से पांच गुना अधिक आवेदन पहुंचे हैं। हालांकि अभी कई विवि ऐसे हैं जिनका कई विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। ऐसे में अंतिम तिथि स्थगित होने पर इन विवि में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी मौका मिल सकता है।

chat bot
आपका साथी