दिवाली से पहले लगानी थी शहर में स्ट्रीट लाइट, अब तक नहीं लग सकीं

नगर निगम द्वारा शहर में दिवाली से पहले स्ट्रीट लाइट लगानी थीं लेकिन अभी तक नहीं लग सकीं। शहर में दो साल बाद भी स्ट्रीट लाइटें नहीं लग सकीं। वहीं नगर निगम ने दावा किया कि अब तक 6100 के आसपास स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:44 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:44 AM (IST)
दिवाली से पहले लगानी थी शहर में स्ट्रीट लाइट, अब तक नहीं लग सकीं
दिवाली से पहले लगानी थी शहर में स्ट्रीट लाइट, अब तक नहीं लग सकीं

विनोद जोशी, पानीपत

नगर निगम द्वारा शहर में दिवाली से पहले स्ट्रीट लाइट लगानी थीं, लेकिन अभी तक नहीं लग सकीं। शहर में दो साल बाद भी स्ट्रीट लाइटें नहीं लग सकीं। वहीं नगर निगम ने दावा किया कि अब तक 6100 के आसपास स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं। पार्षदों के अनुसार निगम में जो स्ट्रीट लाइटें आई हैं, वह वार्डों के लिए काफी कम हैं। पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट लग पाना मुश्किल है। गोदाम में अभी भी तीन हजार से ज्यादा लाइटें रखी हैं।

शहर के लिए स्ट्रीट लाइट कम पड़ी तो विधायक प्रमोद विज ने तीन हजार लाइट अपने बजट से मंगवाई हैं। अब देखना होगा कि कब तक यह सब लाइटें शहर में लग सकती हैं। फिलहाल शहर के प्रमुख मार्गों की हालत काफी खराब हो चुकी है। सेक्टर व शहर के पाश क्षेत्रों में आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। निगम प्रशासन ने दावा किया था कि दिवाली से पहले ही पूरे शहर को रोशन किया जाएगा। अब दिवाली के ठीक 20 दिन पहले तक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लग सकी। वार्ड पार्षदों के कोटे व विधायक कोटे लेखा-जोखा

बता दें कि शहर में प्रत्येक वार्ड में 300-300 स्ट्रीट लाइट लगनी हैं। इसमें 500-500 विधायक, मेयर व डिप्टी मेयर कोटे की स्ट्रीट लाइट भी शामिल हैं। विधायक अपनी मर्जी से कहीं भी लगवा सकते हैं। इसके लिए 1.66 करोड़ का टेंडर लगा था। फरवरी माह में वर्कआर्डर जारी किया गया था। पुरानी लाइटों को नहीं कर रहे ठीक

जागरण टीम ने जब स्ट्रीट लाइट कम पड़ने की पड़ताल की तो पता चला कि निगम के कर्मचारी पुरानी लाइटों को भी बिना ठीक किए ही बदलकर उनकी जगह नई लाइटें लगा रहे है। पुरानी लाइटें अगर खराब हुई हैं तो उन्हें ठीक किया जाना चाहिए। ताकि नई लाइटें कहीं ओर लगाई जा सकें। लेकिन कर्मचारी जहां भी पुरानी लाइट में थोड़ी बहुत कमी दिखाई देती है, वहां नई लाइट लगा देते हैं। इससे लाइटें बर्बाद हो रही हैं। तीन हजार से ज्यादा लाइट लगनी बाकी

शहर में तीन हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगनी बाकी हैं। दिवाली से पहले शहर जगमग हो जाएगा, यह दावा किया था। दिवाली नजदीक है और अभी तक सभी लाइटें नहीं लग सकी। मेयर व पूर्व मेयर का निवास स्थान वहां भी अंधेरा

मेयर अवनीत कौर का सेक्टर 13-17 निवास स्थान है और पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह का निवास स्थान सेक्टर 25 में। यहां भी हर समय अंधेरा छाया रहता है। लोगों का कहना है कि जब यहां अंधेरा हो रहा है तो बाकी शहर तो अंधेरे में डूबना ही है। वीआइपी लोगों के क्षेत्र ही अंधेरे में डूबे रहते हैं। शहर में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही

नगर निगम के जेई गौरव ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है। अभी तक कंपनी ने 6100 के आसपास लाइट लगा चुके हैं। अगले सप्ताह से विधायक कोटे की लाइटें भी औद्योगिक क्षेत्र में लगाई जाएंगी। मेयर का दावा, दिवाली से पहले लगेगी सभी लाइटें

नगर निगम मेयर अवनीत कौर ने कहा कि दिवाली से पहले सभी लाइटें लगा ली जाएंगी। इसके लिए कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जो लाइट खराब हैं, उन्हें ठीक किया जा रहा। तीन हजार लाइटें मंगवाई

विधायक प्रमोद विज ने बताया कि विधायक बजट से तीन हजार लाइटें मंगवाई गई हैं। शहर में स्ट्रीट लाइटों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी