महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम, बांटी सिलाई मशीन

एलिमेंट्री एंड टेक्निकल स्किल काउंसिल आफ इंडिया की ओर से जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें वितरित की गईं। जीटी रोड स्थित कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएसपी सतीश वत्स विशिष्ट अतिथि महिला थाना प्रभारी किरण नैन रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:18 PM (IST)
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम, बांटी सिलाई मशीन
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम, बांटी सिलाई मशीन

पानीपत (विज्ञप्ति) : एलिमेंट्री एंड टेक्निकल स्किल काउंसिल आफ इंडिया की ओर से जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीनें वितरित की गईं। जीटी रोड स्थित कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएसपी सतीश वत्स, विशिष्ट अतिथि महिला थाना प्रभारी किरण नैन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता काउंसिल के चेयरमैन जतिन मल्होत्रा ने की। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के आगमन से पहले निशुल्क आवेदन स्वीकार किए गए थे। आवेदनों पर सर्वे का काम पूरा हो चुका था। जमीनी स्तर पर किए गए इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य समाज के उस वर्ग को फायदा पहुंचाना है जो सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के फायदे से वंचित रह जाता है। डीएसपी सतीश वत्स ने संस्था के कार्यों को सराहा। थानाध्यक्ष किरण नैन ने कहा कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टैंडअप इंडिया योजना को साकार करने में सहायक होगी। इस मौके पर एडवोकेट इरफान अली, अश्विनी नंबरदार, अंकुर शर्मा, अंजु, बेला शर्मा, ममता शर्मा, कशिश वधवा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी