नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेश के एथलीटों ने जीते 15 पदक

नेशनल ओपन एथलेटिक्स में प्रदेश के एथलीटों ने 15 पदक जीते। यह प्रतियोगिता 15 से 19 सितंबर तक जेएन स्टेडियम वारंगल तेलांगना में हुई। एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा के 56 एथलीटों ने भाग लिया। इसमें 4 स्वर्ण 4 रजत पदक और 7 कांस्य पदक जीते।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:29 PM (IST)
नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेश के एथलीटों ने जीते 15 पदक
नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेश के एथलीटों ने जीते 15 पदक

जागरण संवाददाता, पानीपत : नेशनल ओपन एथलेटिक्स में प्रदेश के एथलीटों ने 15 पदक जीते। यह प्रतियोगिता 15 से 19 सितंबर तक जेएन स्टेडियम वारंगल तेलांगना में हुई। एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा के 56 एथलीटों ने भाग लिया। इसमें 4 स्वर्ण , 4 रजत पदक और 7 कांस्य पदक जीते।

पानीपत के मनोज कुमार ने 10 किलोमीटर दौड में 30 मिनट 01 सेकंड 87 माइक्रोन का समय देकर कांस्य पदक जीता। शिल्पा ( जींद ) ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीता। 400 मीटर दौड़ में रोहतक की नैंसी ने रजत, 400 मीटर दौड़ में सोनीपत के आयुष डबास ने कांस्य, नूंह के परवेज खान ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण और फतेहाबाद की रेखा ने हाईजंप में कांस्य व डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता।

चरखी दादरी के साहिल सिलवाल 77.79 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता। रोहतक के अभिनव ने डिस्कस थ्रो में कांस्य, हिसार की नन्ही ने 400 मीटर हर्डल दौड़ में रजत, रोहतक की रचना ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य, चरखी दादरी की सोनू कुमारी ने हेप्टाथलान में 4889 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीता। भिवानी की रेणु ने ट्रिपल जंप में रजत पदक जीता।

प्रशांत सिंह कन्हैया ने पोलवाल्ट में रजत, 4 गुणा 400 मीटर पुरुष रिले दौड़ में आयुष डबास, विक्रांत पांचाल, पंकज और सचिन की टीम ने स्वर्ण पदक, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में नैंसी, निशा, कविता और नन्ही की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू, महासचिव राजकुमार मिटान और टीम मैनेजर सत्यवीर धनखड़ ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी