अस्थायी कोविड-19 अस्पताल में तैनात होगा कल्पना चावला करनाल व एनसी मेडिकल कालेज का स्टाफ

रिफाइनरी के पास गांव बाल जाटान की पंचायती जमीन पर बन रहे अस्थायी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:00 AM (IST)
अस्थायी कोविड-19 अस्पताल में तैनात होगा कल्पना चावला करनाल व एनसी मेडिकल कालेज का स्टाफ
अस्थायी कोविड-19 अस्पताल में तैनात होगा कल्पना चावला करनाल व एनसी मेडिकल कालेज का स्टाफ

संवाद सूत्र, रिफाइनरी : रिफाइनरी के पास गांव बाल जाटान की पंचायती जमीन पर बन रहे अस्थायी कोविड अस्पताल का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस अस्पताल को गुरू तेग बहादुर कोविड अस्पताल का नाम दिया जाएगा। रिफाइनरी की तरफ से जहां अस्थायी अस्पताल तक आक्सीजन सप्लाई की पाइप पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है, वहीं मरीजों के लिए 300 बेड वाले ब्लाक नंबर टू में बेड भी लगाए जा चुके हैं। हर बेड तक आक्सीजन पाइप पहुंचाने का काम जारी है। जबकि 200 बेड वाले ब्लाक नंबर थ्री के लिए भी बेड पहुंच चुके हैं। इसके अलावा अस्पताल में तैनात डाक्टर, स्टाफ नर्स व अन्य स्टाफ को लेकर प्रथम ब्लाक लगभग तैयार हो चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के साथ डीसी ने ली बैठक

डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को अस्पताल स्थल पर ही संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए फायर उपकरणों के लिए टेंडर किए जाएं। यहां से रेफर किए जाने वाले मरीजों के लिए संबंधित अस्पताल के साथ टाइअप किया जाए, ताकि उस अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि उक्त अस्पताल में कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल व एनसी मेडिकल कालेज के साथ वेद नर्सिग होम से स्टाफ को लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में उक्त अस्पताल को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। अस्पताल बनने से पहले आए कोरोना के मरीज

कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम ने उक्त अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण कर बारह मई से 300 बेड के ब्लाक में मरीजों का इलाज शुरू होने की बात कही थी। इसके चलते बुधवार को एक कोरोना का मरीज अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंच गया। जिस पर वहां काम कर रहे श्रमिक काम छोड़कर दूर चले गए। हालांकि मरीज कुछ देर बाद ही वापस लौट गया। दो शिफ्ट में अस्पताल शुरू होने से आएगी परेशानी

अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने वाली कंपनी वॉयलेट इवेंट मार्केटिग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी बलराम ने कहा कि यदि 300 बेड का कोविड अस्पताल पहले शुरू किया गया तो अगले 200 बेड के अस्पताल बनाने में हमें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि यहां पर कोरोना के मरीज दाखिल होने के बाद यहां संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा।

chat bot
आपका साथी