एसडी पीजी कालेज की एनएसएस यूनिट सबसे अव्वल

एसडी पीजी कालेज की एनएसएस यूनिट को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 2020-21 की सर्वश्रेष्ठ एनएसएस यूनिट का अवार्ड मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:29 PM (IST)
एसडी पीजी कालेज की एनएसएस यूनिट सबसे अव्वल
एसडी पीजी कालेज की एनएसएस यूनिट सबसे अव्वल

जागरण संवाददाता, पानीपत : एसडी पीजी कालेज की एनएसएस यूनिट को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 2020-21 की सर्वश्रेष्ठ एनएसएस यूनिट का अवार्ड मिला है। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस (एनएसएस डे) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डा. सोमनाथ सचदेवा ने कालेज के एनएसएस प्रभारियों डा. राकेश गर्ग व डा. संतोष कुमारी को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। एनएसएस प्रोग्राम आफिसर्स एवं कार्यकर्ताओं का कालेज पहुंचे पर कालेज प्रधान पवन गोयल, प्राचार्य डा. अनुपम अरोड़ा, डा. सरिता दलाल ने स्वागत किया।

कालेज के प्राचार्य डा. अनुपम अरोड़ा ने बताया कि यूनिवर्सिटी की 162 यूनिट में एसडी कालेज की यूनिट अव्वल रही। एनएसएस डे पर आयोजित कार्यक्रम में कालेज के एनएसएस कार्यकर्ता अमित कुमार ने हरियाणवी लोक नृत्य व मोहित जांगड़ा ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य ने बताया कि कालेज की एनएसएस यूनिट ने 2020-21 के सत्र में कोरोना महामारी के बावजूद बहुत उल्लेखनीय कार्य किए। इनमें गांव को गोद लेकर वहां स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण अभियान, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम किए। इसके अलावा वृक्षारोपण, युवाओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन भी किया गया।

chat bot
आपका साथी