खेल अधिकारी ने नीरज चोपड़ा का स्वागत किया

एशियन गेम्स में भाला फेंक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का जिला खेल अधिकारी ने स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:04 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:04 AM (IST)
खेल अधिकारी ने नीरज चोपड़ा का स्वागत किया
खेल अधिकारी ने नीरज चोपड़ा का स्वागत किया

जागरण संवाददाता, पानीपत : एशियन गेम्स में भाला फेंक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार और अन्य कोचों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फूल-मालाओं से स्वागत किया। डीएसओ अनिल कुमार ने कहा कि यह गर्व की बात है कि नीरज आपने जिले का नाम रोशन किया। अब आपसे उम्मीद है कि ओलंपिक में पदक जीतो।

नीरज ने कहा कि देश वासियों की भरोसे पर खरा उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इसके लिए और ज्यादा मेहनत करूंगा। डीएसओ कुमार ने बताया कि नीरज अपने गांव खंडरा लौटेगा तब भी खेल विभाग की ओर से उसका स्वागत किया जाएगा। नीरज की सफलता से युवाओं में जोश हैं और उनका खेलों की तरफ रुझान भी बढ़ेगा। इस अवसर पर एथलेटिक्स कोच महीपाल गौड़, सुभाष, बिजेंद्र, धर्मबीर और दलबीर खर्ब मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी