कृषि उद्योग में पशुपालन का विशेष महत्व : शक्ति मलिक

जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिवाह में पशुपालन कार्यक्रम के समापन पर 17 प्रशिक्षणार्थियों को पत्र वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:29 PM (IST)
कृषि उद्योग में  पशुपालन का विशेष महत्व : शक्ति मलिक
कृषि उद्योग में पशुपालन का विशेष महत्व : शक्ति मलिक

जागरण संवाददाता, पानीपत : जयप्रकाश नारायण पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिवाह में पशुपालन कार्यक्रम के समापन पर 17 प्रशिक्षणार्थियों को पत्र वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि डा. शक्ति मलिक कहा कि आज देश में बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। व्यवसाय एवं रोजगार परक शिक्षा को अपनाकर व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के आर्थिक विकास में भागीदारी सुनिश्चित करना एवं कई प्रकार की स्वराज एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है। कृषि उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में भिन्न-भिन्न प्रकार का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाता है।

कार्यक्रम में अमित चौहान ने पशु क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तीन लाख रुपये तक पशु क्रेडिट कार्ड बनवाया जा सकता है। उन्होंने ऋण की समय पर अदायगी, बैंक के गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां, सिबिल रिपोर्ट, रुग्ण उद्योगों को पुनरुत्थान की जानकारी भी दी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक देवेंद्र सिंह मलिक, डा. अमित चौहान, सहायक राजकुमार कादियान, अनिल मालिक, गीता सहरावत, सूरज भान इंदौरा, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी