अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए समालखा को खत्म कर स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट बनाई

जागरण संवाददाता पानीपत पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी शशांक कुमार सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:34 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:34 AM (IST)
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए समालखा को खत्म कर स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट बनाई
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए समालखा को खत्म कर स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट बनाई

जागरण संवाददाता, पानीपत : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी शशांक कुमार सावन ने छह इंस्पेक्टर और दो एसआइ सहित 118 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर लगा दिया है। समालखा सीआइए स्टाफ को खत्म कर कर्मचारियों को वापस सीआइए वन, टू और थ्री में भेज दिया गया है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट बनाई गई है। सीआइए समालखा प्रभारी को मतलौडा थाना प्रभारी लगाया गया है। इंस्पेक्टर भीम सेन को पुलिस लाइन आफिसर से डीआइ लगाया गया है। एएनसी सेल के इंचार्ज एसआइ हरनारायण सिंह को बापौली थाना प्रभारी बनाया। वहीं बापौली थाना प्रभारी एसआइ रामनिवास को एसआइएस लगा दिया है। एएनसी स्टाफ में ही तैनात एएसआइ अनिल कुमार को ही स्टाफ का इंचार्ज बनाया गया है। चांदनी बाग थाना में तैनात एएसआइ धर्मबीर को इंचार्ज समालखा ट्रैफिक जोन की जिम्मेदारी दी गई है।

जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था मजबूती पर जोर

शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूती पर जोर दिया जाएगा। इसी के तहत

इंस्पेक्टर विकास कुमार को बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी से पानीपत ट्रैफिक इंचार्ज इस्ट जोन बनाया गया। दोनों जोन में 18-18 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार को पुलिस लाइन से पानीपत ट्रैफिक इंचार्ज वेस्ट जोन बनाया। इंस्पेक्टर दीदार सिंह इंचार्ज इकोनोमिक्स सेल से बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी लगाया गया है। बलराज सिंह होंगे स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी

माडल टाउन थाने के इंस्पेक्टर बलराज सिंह को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी लगया गया है। इस यूनिट में एसआइ नवीन, एएसआइ प्रवीन, कुलबीर सहित 20 कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

-रामकुमार, 20 जनवरी -2021--

chat bot
आपका साथी