अब तक 9.33 लाख कोरोना रोधी डोज खर्च, 34 फीसद राधा स्वामी भवनों में लगी

कोरोना वैक्सीनेशन स्पीड से आगे बढ़ रहा है।शनिवार को 30 सत्रों में 17 हजार 292 को पहली व दूसरी डोज लगी। अब तक जिला में 9.33 लाख 314 डोज खर्च हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग को सर्वाधिक राधा स्वामी सत्संग ब्यास का सहयोग मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 10:34 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 10:34 AM (IST)
अब तक 9.33 लाख कोरोना रोधी डोज खर्च, 34 फीसद राधा स्वामी भवनों में लगी
अब तक 9.33 लाख कोरोना रोधी डोज खर्च, 34 फीसद राधा स्वामी भवनों में लगी

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन स्पीड से आगे बढ़ रहा है।शनिवार को 30 सत्रों में 17 हजार 292 को पहली व दूसरी डोज लगी। अब तक जिला में 9.33 लाख 314 डोज खर्च हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग को सर्वाधिक राधा स्वामी सत्संग ब्यास का सहयोग मिला है। जिला स्थित इन भवनों में अब तक 3.15 लाख 955 (कुल डोज की 33.85 फीसद) लगी हैं।

सेक्टर-18 स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में अब तक 1.68 लाख 58 (कुल डोज की 18 फीसद) लग चुकी हैं। इस भवन में रविवार को भी सुबह आठ से देर सायं आठ बजे तक टीकाकरण होगा। यह जानकारी वैक्सीनेशन के जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग में 9544 को पहली व 3821 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 2589 को पहला, 1338 को दूसरा टीका लगाया गया। डा. पासी के मुताबिक रविवार से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान के चलते सिविल अस्पताल सहित मात्र छह-सात स्थानों पर वैक्सीनेशन होगा।

कोविन एप पर पंजीकरण और स्लाट चुनकर ही टीकाकरण के लिए पहुंचें। उधर, कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। अब तक 04 लाख 868 के स्वाब सैंपल की जांच हुई है। इनमें से पाजिटिव मिले 31 हजार 106 केसों में से 30 हजार 462 रिकवर हो चुके हैं। दो केस एक्टिव है, 642 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। राधा स्वामी भवनों में अब तक लगी डोज

पानीपत 3.15 लाख 955, सौंधापुर 34009, राजाखेड़ी 33248, सिवाह 25585, बापौली 18296, मतलौडा 17599, समालखा 10421,

सिठाना 6921, राक्सेडा 1755 । श्रमिकों को लगा कोरोना रोधी टीका

औद्योगिक एरिया स्थित एक कंपनी में श्रमिकों व उनके स्वजनों को कोरोना रोधी टीका लगा। डा. कोमल के नेतृत्व में संपन्न शिविर में श्रमिकों को कोविड-19, डेंगू-मलेरिया-टायफाइड से बचाव की जानकारी दी गई।वीरेंद्र जैन और मीताली चानना मौजूद रहे। वीरेंद्र जैन और मीताली चानना ने शिविर में सहयोग किया। बापौली व खोजकीपुर में टीकाकरण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बापौली की टीम ने गांव बापौली और खोजकीपुर के राधा स्वामी सत्संग भवन में वैक्सीनेशन कैंप लगाया। इन दोनों स्थानों पर 2666 लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीका लगा। डा. सोमवीर ने शिविरों का नेतृत्व किया। टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक सुशील कुमार, सलेंद्र सिंह, एएनएम राजबाला, राजकुमारी, देवी रानी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी