आनलाइन बाल महोत्सव में दिखाया हुनर, डीसी ने किया सम्मानित

पानीपत हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित आनलाइन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता कराई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:30 AM (IST)
आनलाइन बाल महोत्सव में दिखाया हुनर, डीसी ने किया सम्मानित
आनलाइन बाल महोत्सव में दिखाया हुनर, डीसी ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित आनलाइन राज्यस्तरीय बाल महोत्सव 2020 में पानीपत के सात बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किए हैं। मंगलवार को डीसी सुशील सारवान ने सभी बच्चों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रथम पुरस्कार के तौर पर 3100, द्वितीय के लिए 2100 और तृतीय के लिए 1100 और सांत्वना पुरस्कार के लिए 500 रुपये दिए गए। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सोलो सोंग में शीतल शिदे को प्रथम पुरस्कार, सोलो डांस में लिपसिता व पूर्व को द्वितीय पुरस्कार, सोलो सोंग में अजीरा और विराज को 500-500 रुपये सांत्वना पुरस्कार, कार्ड मेकिग में ध्वनि को 2100 रुपये और बेबी शो में आ²ति शर्मा को 2100 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया।

डीसी सुशील सारवान ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा तराशने के लिए उन्हें मेहनत करने के प्रति प्रेरित करना चाहिए। हौसला बढ़ाना चाहिए। प्रत्येक बच्चा अपने अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपाए हुए है। इसलिए माता-पिता को चाहिए कि उसकी प्रतिभा को पहचानें और उसे नई रोशनी देने के लिए उसमें जज्बा पैदा करें। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें विभिन्न विधाओं में परांगत करने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद काम कर रही है। गांव-गांव में जागरूक करेगा कोरोना रथ जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला रेडक्रास सोसाइटी ने विशेष अभियान चलाया। कोरोना जागरूकता रथ तैयार किया गया। इस रथ को डीसी सुशील सारवान ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के सभी खंडों के गांवों में जाकर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा। इस रथ के माध्यम से जन जन तक वैक्सीन के महत्व के बारे में अपील की जाएगी। इसी के साथ ही कोरोना से बचाव के उपाय जैसे कि मास्क पहनना, उचित दूरी बनाए रखना, समय-समय पर हाथ धोना आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर रेडक्रास सचिव गौरव रामकरण, कार्यालय उप अधीक्षक विनोद कुमार, प्रोजेक्ट निदेशक सोनू सिंह, रेडक्रास के काउंसलर डा. हितेश चंद्र शर्मा, बोधराज श्योराण, रेडक्रास की ट्रेनिग आफिसर कलाबाई भारद्वाज, चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट की कोआर्डिनेटर पूजा मलिक मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी