13 वार्डों के 69 ट्यूबवेल खराब, पानी को तरसा शहर

शहर के प्रत्येक वार्ड में पेयजल समस्या बनी हुई है। जागरण ने एक से 13 वार्ड का विश्लेषण किया। वार्डों में छोटी खामियों के कारण कुल 69 ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। कुछ लोगों को पीने के पानी के लिए घरों में सबमर्सिबल लगवा लिए। कुछ लोग कैंपरों से काम चला रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:24 PM (IST)
13 वार्डों के 69 ट्यूबवेल खराब, पानी को तरसा शहर
13 वार्डों के 69 ट्यूबवेल खराब, पानी को तरसा शहर

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर के प्रत्येक वार्ड में पेयजल समस्या बनी हुई है। जागरण ने एक से 13 वार्ड का विश्लेषण किया। वार्डों में छोटी खामियों के कारण कुल 69 ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। कुछ लोगों को पीने के पानी के लिए घरों में सबमर्सिबल लगवा लिए। कुछ लोग कैंपरों से काम चला रहे हैं।

शहर के अधिकतर वार्ड के ट्यूबवेलों के कही बोर खराब हैं तो पेयजल सप्लाई लाइन नहीं डली व बिजली कनेक्शन नहीं हो सका। इस तरह से ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। दो साल पहले सीएम घोषणा के नए ट्यूबवेल तक खराब पड़े हैं या तो अभी तक नहीं लग सके। पेयजल किल्लत के चलते वार्ड 15 में सुरेश सैनी, सुनीता, अंजू, बीरो, सपना, कौशल्या, कांता, संतोष व मंजू ने पेयजल सप्लाई लाइन नहीं डलने के कारण विरोध जताया। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। जानिए..शहर के वार्डों का हाल

वार्ड एक : इस वार्ड में 10 ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। मोटर खराब, पानी में रेत, बोरिग ठप है। दो साल बीत जाने के बाद भी ठीक नहीं हो सके।

वार्ड दो : इस वार्ड में कुल 11 ट्यूबवेल लगे हैं। चार ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। तीन में आज तक बिजली कनेक्शन नहीं हो पाए। एक ट्यूबवेल की मोटर खराब पड़ी है।

वार्ड तीन : इस वार्ड में कुल ट्यूबवेल 26 हैं। इसमें से पांच ट्यूबवेल खराब पड़े है।

वार्ड चार: इस वार्ड में कुल ट्यूबवेल 14 हैं। इसमें दो ट्यूबवेल पानी में रेत आने की वजह से बंद हैं।

वार्ड पांच: इस वार्ड में कुल 20 ट्यूबवेल हैं। इसमें 11 ट्यूबवेल ही चालू हालात में है। बाकी बचे ट्यूबवेल में अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं हो सके।

वार्ड छह : इस वार्ड में कुल ट्यूबवेल आठ हैं। इसमें छह ट्यूबवेल ही चालू हालात में है। चार नए ट्यूबवेल लगाने की जरूरत है।

वार्ड सात : इस वार्ड में कुल ट्यूबवेल 18 हैं। इसमें सात ट्यूबवेल ही चालू हालात में हैं।

वार्ड आठ : इस वार्ड में कुल वार्ड में तीन ट्यूबवेल हैं। सभी खराब पड़े है।

वार्ड नौ : इस वार्ड में 40 ट्यूबवेल लगे हैं, जिसमें 33 ट्यूबवेल चालू हैं। बाकी खराब पड़े हैं।

वार्ड 10 : इस वार्ड में कुल 26 ट्यूबवेल लगे हैं। पांच खराब हैं।

वार्ड 11 : इस वार्ड में कुल 12 ट्यूबवेल लगे हैं। दो ट्यूबवेल खराब हैं।

वार्ड 12 : इस वार्ड में आठ ट्यूबवेल लगे हैं। पांच ट्यूबवेल खराब हैं।

वार्ड 13 : इस वार्ड में आठ ट्यूबवेल लगे हैं। पांच खराब हैं। बैठक हो चुकी, जल्द होंगे सभी ट्यूबवेल ठीक

नगर निगम की मेयर अवनीत कौर ने जागरण से बातचीत में बताया कि पार्षदों व अधिकारियों से बात हो चुकी है। अब जल्द ही खराब हो ट्यूबवेल ठीक करवाए जाएंगे और जहां जो भी जरूरत होगी। वह पूरी की जाएगी। ताकि लोगों को पेयजल किल्लत का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी