छह दोस्तों ने गैंग बना तीन माह में कीं 16 लूट की वारदात, पेट्रोल खत्म होने पर बाइक वहीं छोड़ जाते, दूसरी लूट लेते

जागरण संवाददाता पानीपत नशे की लत पूरी करने और ब्रांडेड कपड़े व जूते पहनने का शौक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:20 AM (IST)
छह दोस्तों ने गैंग बना तीन माह में कीं 16 लूट की वारदात, पेट्रोल खत्म होने पर बाइक वहीं छोड़ जाते, दूसरी लूट लेते
छह दोस्तों ने गैंग बना तीन माह में कीं 16 लूट की वारदात, पेट्रोल खत्म होने पर बाइक वहीं छोड़ जाते, दूसरी लूट लेते

जागरण संवाददाता, पानीपत : नशे की लत पूरी करने और ब्रांडेड कपड़े व जूते पहनने का शौक पूरा करने के लिए छह दोस्तों ने गैंग बनाया। तीन महीने में पानीपत में 14 और सोनीपत में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। लूटी गई बाइक में तेल नहीं डलवाते थे। पेट्रोल खत्म होते ही उसे वहीं छोड़कर दूसरी बाइक लूटते और घर पहुंच जाते। ज्यादातर सेक्टर-29 थाना क्षेत्र के जीटी रोड और आसपास के उस क्षेत्र में वारदात करते थे। सीसीटीवी कैमरे न लगे हों, वहां वारदात करते। स्पेशल इवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-वन) ने मुखबिर की सूचना पर वीरवार को ताऊ देवीलाल पार्क से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। वे लूट की साजिश रच रहे थे। तीनों बदमाश पहले भी जेल काट चुके हैं। तीनों ने लूट कुल 16 वारदात कुबूल की हैं। तीनों बदमाशों को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। इनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है।

सआइए-वन के एसआइ राजेश कुमार ने बताया कि सुविधा माल के मैनेजर नारायणा गांव के अनार सिंह ने शिकायत दी थी कि सात फरवरी को वह बाइक से घर लौट रहा था। तभी सिवाह बाईपास पर तीन बदमाशों ने पर्स, मोबाइल फोन और बाइक लूट ली। मामले की जांच सीआइए ने की। वारदात करने वाले बदमाश सोनीपत के झांझी गांव के सूरज व कलीम और सोनीपत निजामपुर माजरागांव के अजय को गिरफ्तार किया गया है। सूरज 5वीं, अजय 9वीं पास और कलीम 12वीं कक्षा का छात्र है। इनके साथी मुकेश, सुमित और नसीब पहलवान भी कई वारदात में शामिल रहे हैं। सूरज और अजय लूट व अपहरण के केस में पहले भी जेल जा चुके हैं। तीनों आरोपी सौंदापुर चौक पर किराये पर रहते थे। वे लूट के रुपयों से कमरे पर जाकर शराब पार्टी करते थे।

इन वारदात का राज खोला

- तीन महीने पहले सिवाह बाईपास से ट्रक के ड्राइवर व कंडक्टर से 1000 रुपये व दो शराब की बोतल छीनी।

- दो महीने पहले सिवाह बाईपास से ट्रक के ड्राइवर व कंडक्टर से नकदी छीनने की कोशिश की, ड्राइवर को चाकू मारे।

- तीन महीने पहले गांव सिवाह के पास से बाइक छीनी।

- तीन महीने गांजबड़ गांव के पास बोलेरो पिकअप के ड्राइवर से 40 हजार रुपये लूटे।

- दो महीने पहले मच्छरौली गांव के पास पुल पर खडे कैंटर के चालक से 4000 रुपये लूटे।

- एक महीने पहले सिवाह गांव के पास से बाइक व 8000 की लूट।

- एक महीने पहले जाटल पुल के पास से बाइक लूटी।

- तीन महीने पहले समालखा के पास गार्डन के बाहर से मोटर बाइक चोरी की।

- तीन महीने पहले पुलिस लाइन के पास ट्रक के चालक से एक मोबाइल व 120 रुपये लूटे।

- 25 दिन पहले रोहतक बाईपास से बाइक चोरी कर जयपुर के पास छोड़ दी।

- 23 मार्च सिवाह नहर के बीच कार सवार तीन युवकों से 3 फोन व 800 रुपये छीने।

- एक महीने पहले खरखौदा हाईवे पर बाइक सवार से आइ फोन लूटा व तीन अन्य वारदात की।

- तीन महीने पहले गन्नौर के पास से ट्रक चालक से 1200 रुपये छीनकर चाकू से हमला किया।

- एक महीने पहले गोहाना रोड फाटक के पास ट्रक चालक से 300 रुपये छीने।

- दो महीने पहले डाहर टोल टैक्स पर कार छीनी, कार से 4000 रुपये निकालकर एक किलोमीटर दूर छोड़ दी।

- तीन महीने पहले पानीपत की दोनों नहरों के पास से बाइक सवार से 12000 रुपये लूटे।

chat bot
आपका साथी