भाषण में सिमरन व पेंटिग में प्रीति रही प्रथम

आइबी पीजी कालेज में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले दिन भाषण काव्य पाठ पेंटिग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता का है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 07:11 PM (IST)
भाषण में सिमरन व पेंटिग में प्रीति रही प्रथम
भाषण में सिमरन व पेंटिग में प्रीति रही प्रथम

जागरण संवाददाता, पानीपत : आइबी पीजी कालेज में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले दिन भाषण, काव्य पाठ, पेंटिग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता का है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उप प्राचार्या डा. मधु शर्मा कहा कि विद्यार्थी जीवन में हमें ऐसी प्रतियोगिता का लाभ उठाना चाहिए। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संरक्षक डा. सुनित शर्मा ने कहा कि आज के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। निर्णायक मंडल की भूमिका डा. पूनम मदान व डा. अर्पणा गर्ग ने निभाई। इस मौके पर डा. किरण मदान, डा. विक्रम कुमार, प्रो. पवन कुमार, प्रो. अजयपाल, प्रो. राजेश कुमार, डा. शर्मिला, प्रो. अश्वनी गुप्ता, प्रो. सोनल, प्रो. रेखा, प्रो. सुरेंदर, प्रो. सोनिया विरमानी मौजूद रहीं। किस प्रतियोगिता में कौन रहा विजेता

भाषण प्रतियोगिता : सिमरन एमकाम प्रथम, रीना रानी बीकाम फाइनल ईयर द्वितीय व काजल राठी बीएससी फाइनल ईयर तृतीय रही।

काव्य पाठ प्रतियोगिता : नीलम एमए हिदी प्रथम, सिमरन एमकाम द्वितीय व हिमांशी एमए अंग्रेजी तृतीय रही।

पेंटिग प्रतियोगिता : प्रीति बीबीए द्वितीय वर्ष प्रथम, दीपांशी बीए द्वितीय वर्ष दूसरे व नेहा बीकाम प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता : शालू कुमारी, काजल देवी व स्वाति त्यागी की टीम डी प्रथम, जतिन, मोहित व अभिषेक की टीम बी द्वितीय तथा मानव, आकाश व भारत की टीम ए तृतीय स्थान पर रही।

chat bot
आपका साथी