पानीपत शहर में नौ दुकान के शटर उखाड़कर चोरी

वीरवार सुबह 530 बजे पड़ोसी दुकानदार ने कॉल कर दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। दुकान रिपेयरिग के लिए आए पांच मोबाइल फोन ब्लूटूथ स्पीकर और ईयरफोन चोरी कर लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:14 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:14 AM (IST)
पानीपत शहर में नौ दुकान के शटर उखाड़कर चोरी
पानीपत शहर में नौ दुकान के शटर उखाड़कर चोरी

जागरण संवाददाता, पानीपत : बदमाशों ने बुधवार रात को थाना किला और चांदनी बाग थाना क्षेत्र में नौ दुकानों को शटर उखाड़ दिए, लेकिन तीन दुकानों में ही चोरी कर पाए। दुकानों से लाखों का सामान चोरी कर लिया। बलजीत नगर में एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाशों की तस्वीर रिकार्ड हो गई है। चोरी की बढ़ती वारदात से दुकानदार परेशान हैं।

बलजीत नगर के अजीत ने बताया कि उसकी कालोनी में एएस कम्युनिकेशन के नाम से उसकी मोबाइल फोन की दुकान है। वह रात को दुकान बंद करके घर गया था। वीरवार सुबह 5:30 बजे पड़ोसी दुकानदार ने कॉल कर दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। दुकान रिपेयरिग के लिए आए पांच मोबाइल फोन, ब्लूटूथ स्पीकर और ईयरफोन चोरी कर लिए। बदमाशों ने इसके साथ ही यूवी कम्युनिकेशन, दो कॉस्मेटिक, एक रेडीमेड गारमेंट और एक मीट की दुकान के भी शटर उखाड़ दिए थे। बदमाश दुकानों में चोरी नहीं कर सके। दुकानों के अंदर कांच के गेट लगे थे, जिनके ताले बदमाश नहीं तोड़ पाए। उनकी दुकान से अगली गली किला थाना क्षेत्र में आती है। वहां दो दुकानों के बदमाशों ने शटर तोड़ दिए। इनमें से एक दुकान सैनी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के नाम से है। दुकान मालिक अजय ने बताया कि वीरवार सुबह दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि चार मोबाइल, इन्वर्टर बैटरी और दो हजार रुपये गायब थे। इसके साथ ही चोरों ने सेनेटरी की दुकान का शटर उखाड़कर पांच हजार रुपये चोरी कर ले गए। थाना किला और थाना चांदनी बाग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।

chat bot
आपका साथी