एचसीएस परीक्षा के बाद खिले चेहरे, आसान रहा पेपर

एचसीएस व अलाइड सर्विसिज की 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी सुबह से ही केंद्रों के बाहर एकत्र होने शुरू हो गए। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने परीक्षार्थियों की कड़ी परीक्षा ली। केंद्रों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:00 AM (IST)
एचसीएस परीक्षा के बाद खिले चेहरे, आसान रहा पेपर
एचसीएस परीक्षा के बाद खिले चेहरे, आसान रहा पेपर

जागरण संवाददाता, पानीपत : एचसीएस व अलाइड सर्विसिज की 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी सुबह से ही केंद्रों के बाहर एकत्र होने शुरू हो गए। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने परीक्षार्थियों की कड़ी परीक्षा ली। केंद्रों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। हालांकि आसपास की दुकानों को बंद करवाने में नाकाम रहे।

परीक्षार्थियों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी परीक्षा केंद्रों के बाहर बैठने की व्यवस्था की रही। इस दौरान जो परीक्षार्थी सुबह जल्दी परीक्षा केंद्र पहुंच गया, उसे इंतजार करने के लिए काफी परेशानी हुई। परीक्षा केंद्र में मास्क भी अंदर नहीं ले जाने दिया। मास्क बाहर ही रखवा दिया। किसी को जरूरत होती तो उसे अंदर ही मास्क दिया जाता। नाक के कोका से लेकर कान की बाली भी बाहर उतरवाई। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर आसान रहा। कटआफ ऊंची जा सकती है। बाजार बंद नहीं हो सके

जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए थे कि परीक्षा केंद्रों के आसपास, यहां तक की जिलाभर के बाजार भी बंद रहेंगे। इसके बाद भी भी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। पुलिस प्रशासन ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। डीसी सुशील सारवान ने परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न करवाने को लेकर दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए थे। उनके आदेशानुसार परीक्षा के दिन जिला की परिधि में सभी माल, दुकानें और फोटोकापी की दुकानें, कोचिग सेंटर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। शहर में भारी वाहनों की इंट्री भी बंद की गई। नियमों को तोड़ा गया। परीक्षार्थियों ने क्या कहा

काफी अच्छा रहा पेपर

कुरुक्षेत्र के रहने वाले संदीप करनाल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने जागरण से बातचीत में बताया कि पेपर काफी अच्छा रहा। इससे काफी खुश हैं। अब कोई अड़चन न आए तो पूरी संभावना है कि पेपर पास हो जाएगा। पापा को फोन कर जाहिर की खुशी

कुरुक्षेत्र की रहने वाली मौसम ने जागरण से बातचीत में बताया कि पेपर काफी अच्छा रहा। यहां परीक्षा से पहले काफी मुश्किल जरूर हुई। जैसे ही परीक्षा खत्म हुई तो पापा को फोन कर बताया कि पेपर काफी अच्छा रहा।

परीक्षा सही तरीके से हुई संपन्न

नोडल अधिकारी एवं एडीसी वीना हुड्डा ने जागरण से बातचीत में बताया कि सबकुछ ठीक ठाक रहा। दोनों सत्रों की परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य डा. पवन कुमार धनवाल, डीसी सुशील सारवान व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया। एचपीएससी की ओर से आयोजित एचसीएस और अलाइड सर्विस के लिए 26 केंद्रों पर 8212 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।

chat bot
आपका साथी