वाल्मीकि द्वार पर बन रहे नाले का दुकानदारों ने किया विरोध

सनौली रोड पर शिव चौक के सामने वाल्मीकि द्वार के साथ नाला बनाने का जैसे ही काम शुरू किया तो दुकानदारों ने जमकर विरोध किया और काफी देर तक हंगामा हुआ। इसके बाद दुकानदारों ने नाला बनाने में भेदभाव के आरोप लगाए। कुछ दुकानदारों ने नाला गलत बनाने के आरोप लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:34 PM (IST)
वाल्मीकि द्वार पर बन रहे नाले का दुकानदारों ने किया विरोध
वाल्मीकि द्वार पर बन रहे नाले का दुकानदारों ने किया विरोध

जागरण संवाददाता, पानीपत : सनौली रोड पर शिव चौक के सामने वाल्मीकि द्वार के साथ नाला बनाने का जैसे ही काम शुरू किया तो दुकानदारों ने जमकर विरोध किया और काफी देर तक हंगामा हुआ। इसके बाद दुकानदारों ने नाला बनाने में भेदभाव के आरोप लगाए। कुछ दुकानदारों ने नाला गलत बनाने के आरोप लगाए। इससे दिनभर विवाद रहा। इसके बाद दुकानदारों ने विधायक प्रमोद विज व मेयर अवनीत कौर को फोन कर बातचीत की। दुकानदार नाला सही तरीके से नहीं बनाने का आरोप लगा रहे हैं। वीरवार को भी जबरदस्त विरोध करने की चेतावनी दी है।

दरअसल, जो नाला बनाया जा रहा है, इस पर दुकानदार भी दो धड़ों में बंटे हुए हैं। एक पक्ष के दुकानदार कह रहे हैं कि ठेकेदार के पास नाला बनाने की अनुमति ही नहीं है। गलत तरीके से नाला बनाया जा रहा। जहां से ठेकेदार ने नाला बनाना शुरू किया है, वहां किसी दुकानदार के चबूतरे नहीं तोड़े। अब आगे चलकर दूसरे दुकानदारों के चबूतरे तोड़ने की बात कह रहे हैं। इस बीच पार्षद चंचल सहगल के पति विजय सहगल ने भी दुकानदारों को समझाया, लेकिन कुछ ही काम हो सका। 86 लाख से बनाया जा रहा नाला

यह नाला वाल्मीकि द्वार से कोचर स्वीट्स तक 86 लाख रुपये से बनाया जाना है। इस नाले को बनाने के लिए लोग 30 वर्षों से इंतजार कर रहे थे। जब इस नाले के लिए टेंडर लगा और अब बनना शुरू हुआ तो दुकानदारों के आपसी मतभेद भी सामने आ रहे। गलत बनाया जा रहा नाला

दुकानदार प्रदीप ने बताया कि यहां पहले कोई नाला नहीं था। गलत तरीके से नाला बनाया जा रहा है। यहां नाला बनाने के लिए ठेकेदार के पास अनुमति पत्र भी नहीं है। जहां नाला बनाना है, वहां काम तक शुरू नहीं हुआ। अपनी मर्जी से ठेकेदार नाला बनाने में लगे हुए हैं। भेदभाव कर बनाया जा रहा नाला

दूसरे पक्ष के लोग इस नाले को मोड़कर दूसरे दुकानदारों के चबूतरे तोड़ने की बात कह रहे हैं। इसका दुकानदारों ने विरोध किया है। जहां नाला खोदा है, वहां किसी दुकानदार का हिस्सा नहीं तोड़ा गया तो हम किसी भी कीमत पर अपनी दुकानों के चबूतरे नहीं टूटने देंगे। सही तरीके से बनवाया जा रहा नाला

वार्ड की 8 की पार्षद चंचल सहगल ने जागरण से बातचीत में बताया कि नाला सही तरीके से बनाया जा रहा है। जैसे दुकानदार चाहते हैं, उसी तरीके से नाला बनाया गया। इस पर कुछ दुकानदार विरोध कर रहे हैं तो गलत है।

chat bot
आपका साथी