महिला थाने में पंछियों का आशियाना

शहर के महिला थाने में एसएचओ किरण ने पंछियों के लिए सकारात्मक पहल की है। इसमें थाने में लगे पेड़ व बिल्डिग पर 25 घोंसले व पानी के लिए 10 कसोरे रखे हैं। किरण ने बताया कि ढाई साल से घर पर भी बेजुबान पक्षियों के लिए आशियानें तैयार किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:30 AM (IST)
महिला थाने में पंछियों का आशियाना
महिला थाने में पंछियों का आशियाना

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर के महिला थाने में एसएचओ किरण ने पंछियों के लिए सकारात्मक पहल की है। इसमें थाने में लगे पेड़ व बिल्डिग पर 25 घोंसले व पानी के लिए 10 कसोरे रखे हैं। किरण ने बताया कि ढाई साल से घर पर भी बेजुबान पक्षियों के लिए आशियानें तैयार किए गए। काफी समय पहले एक पक्षी घायल हुआ घर की बालकनी में आ गिरा। उसका इलाज कराया। बेजुबान पक्षियों की मदद के लिए घर हो या थाना, जहां भी समय मिलता है, वहीं पर बेजुबान पक्षियों के लिए आशियानें तैयार किए जाते हैं। पक्षियों के आशियानों में खाने का सामान रखती हैं।

chat bot
आपका साथी