डेंगू के 14 और मरीज मिले, सिविल अस्पताल में बढ़ाए बेड

डेंगू बुखार का कहर जारी है। बुधवार को 14 और मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से छह दूसरे जिलों के वासी हैं। उधर डेंगू-वायरल बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या व दीपावली के मद्देनजर सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान प्रिसिपल मेडिकल आफिसर डा. संजीव ग्रोवर ने इमरजेंसी और बर्न वार्ड का निरीक्षण भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 06:39 PM (IST)
डेंगू के 14 और मरीज मिले, सिविल अस्पताल में बढ़ाए बेड
डेंगू के 14 और मरीज मिले, सिविल अस्पताल में बढ़ाए बेड

जागरण संवाददाता, पानीपत : डेंगू बुखार का कहर जारी है। बुधवार को 14 और मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से छह दूसरे जिलों के वासी हैं। उधर, डेंगू-वायरल बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या व दीपावली के मद्देनजर सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान, प्रिसिपल मेडिकल आफिसर डा. संजीव ग्रोवर ने इमरजेंसी और बर्न वार्ड का निरीक्षण भी किया।

गहन चिकित्सा यूनिट (आइसीयू), इमरजेंसी और बर्न वार्ड में चार स्टाफ नर्स, तीन चिकित्सकों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। अस्पताल के डिप्टी एमएस डा.अमित पोरिया ने बताया डेंगू, वायरल, टाइफाइड बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती देख इमरजेंसी वार्ड में सात,बर्न वार्ड में 14, आइसीयू में छह बेड तैयार रखे गए हैं। डेंगू वार्ड में 10 बिस्तर पहले से हैं। जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद कुछ लोग पटाखे जलाते हैं। घरों-आफिसों में लाइटिग से भी आग का खतरा बना रहता है। ऐसे में कोई अनहोनी न हो, बर्न वार्ड में एक स्टाफ नर्स 24 घंटे रहेंगी। एक आइसीयू में और दो स्टाफ नर्स की ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई गई है। रेजीडेंट मेडिकल आफिसर डा. राघवेंद्र सिंह व एनेस्थेटिस्ट डा. वीरेंद्र ढांडा आन काल बने रहेंगे। उधर, जिला मलेरिया विभाग के हेल्थ सुपरवाइजर जसमेर सिंह ने जागरण को बताया कि डेंगू बुखार से ग्रस्त करनाल जिला के तीन, जींद जिला के दो, उत्तर प्रदेश का एक डेंगू मरीज पानीपत के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनके अलावा जिला में नांगलखेड़ी, सेक्टर-24, सेक्टर-25, सेक्टर-11, महमदपुर, पानीपत और रामायणी चौक के पासी रहने वाले मरीज की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई है। दूसरे जिलों के मरीजों की डिटेल वहां के अधिकारियों को भेज दी है। साल-दर-साल डेंगू केस

2016- 12

2017-469

2018-133

2019- 04

2020-272

2021-155 (तीन नवंबर तक) चार नवंबर को नहीं कोरोना वैक्सीनेशन

दीपावली पर्व का अवकाश होने के कारण चार नवंबर को कोरोना रोधी टीकाकरण नहीं होगा। डा. मनीष पासी ने जागरण को बताया कि बुधवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग में 279 ने पहली, 444 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 65 को पहली और 155 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगी। कोरोना का एक केस एक्टिव

कोरोना का जिला में एक केस एक्टिव है। अभी तक पाजिटिव मिले 31 हजार 111 केसों में से 30 हजार 468 रिकवर हो चुके हैं। 642 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी