आइटीआइ में दूसरे राउंड की काउंसिलंग आज से, 22 को जारी होगी दूसरी मेरिट सूची

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में अब दूसरे राउंड की काउंसलिग आज से शुरू हो रही है। दूसरी मेरिट सूची 22 अक्टूबर को जारी होगी। जिन छात्रों ने पहले राउंड में आवंटित हुई सीटों पर किसी कारण से दाखिला नहीं लिया है। उन छात्रों के लिए विभाग ने दूसरे राउंड की काउंसलिग में भाग लेने का एक मौका दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:24 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:24 AM (IST)
आइटीआइ में दूसरे राउंड की काउंसिलंग आज से, 22 को जारी होगी दूसरी मेरिट सूची
आइटीआइ में दूसरे राउंड की काउंसिलंग आज से, 22 को जारी होगी दूसरी मेरिट सूची

जागरण संवाददाता, पानीपत : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में अब दूसरे राउंड की काउंसलिग आज से शुरू हो रही है। दूसरी मेरिट सूची 22 अक्टूबर को जारी होगी। जिन छात्रों ने पहले राउंड में आवंटित हुई सीटों पर किसी कारण से दाखिला नहीं लिया है। उन छात्रों के लिए विभाग ने दूसरे राउंड की काउंसलिग में भाग लेने का एक मौका दिया है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत के प्रिसिपल डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि ऐसे छात्र व छात्राएं जो प्रथम राउंड में आवंटित सीटों पर किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले पाए हैं, वे छात्र-छात्राएं दूसरे राउंड की काउंसलिग में भाग ले सकेंगे। दूसरे राउंड की काउंसलिग में भाग लेने के लिए छात्रों को 500 व छात्राओं को 250 रुपये की काउंसलिग फीस 18 से 20 अक्टूबर तक आनलाइन जमा करवानी होगी। जबकि आज संस्थानों में रिक्त सीटों का ब्यौरा दिया जाएगा। साथ ही 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक छात्रों के लिए पोर्टल खोला जाएगा, ताकि वे अपने आवेदन फार्म में भरे हुए व्यवसाय में बदलाव या अपनी प्राथमिकता को बदल सके। उन्होंने बताया कि छात्र अपनी दाखिला फीस भी आनलाइन जमा करवा सकते हैं। इलेक्ट्रीशियन के प्रति रुझान

विभागीय पोर्टल पर दी जानकारी के मुताबिक जिले में आठ राजकीय व तीन प्राइवेट आइटीआइ हैं। इनमें अलग अलग तरह के करीब 35 कोर्स चल रहे हैं। हर कोर्स की अपनी अपनी महत्ता है, लेकिन विद्यार्थियों में हर साल की तरह इस बार भी इलेक्ट्रीशियन के प्रति रुझान सबसे ज्यादा है। इसके बाद कम्प्यूटर आपरेटर व प्रोग्रामिग असिस्टेंट व फिटर कोर्स विद्यार्थियों की पसंद है। ऐसे रहेगा आगे का शेड्यूल

-खाली सीट की होगी अलाटमेंट--18 अक्टूबर

--आवेदन के लिए खोला जाएगा पोर्टल--18 से 20 अक्टूबर

--दूसरी मेरिट सूची --22 अक्टूबर

--सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी करा सकेंगे फिजिकल वेरिफिकेशन--22 से 24 अक्टूबर तक

--फीस जमा करा सकेंगे--22 से 26 अक्टूबर तक

--खाली सीट की होगी अलाटमेंट--28 अक्टूबर

--आवेदन के लिए खोला जाएगा पोर्टल--28 व 29 अक्टूबर

--तीसरी मेरिट सूची--दो नवंबर

--सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी करा सकेंगे फिजिकल वेरिफिकेशन--दो से छह नवंबर

--फीस जमा करा सकेंगे--दो से आठ नवंबर

--खाली सीट की होगी अलाटमेंट--10 नवंबर

--आवेदन के लिए खोला जाएगा पोर्टल--10 से 12 नवंबर

--चौथी मेरिट सूची--15 नवंबर

--सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी करा सकेंगे फिजिकल वेरिफिकेशन--15 से 17 नवंबर

--फीस जमा करा सकेंगे--15 से 18 नवंबर

--खाली सीट की कंफर्मेशन--15 से 20 नवंबर

chat bot
आपका साथी