कामगार का मोबाइल छीनने के दूसरे आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लिया

क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-वन) ने कामगार का मोबाइल फोन झपटने के दूसरे आरोपित बिचपड़ी के असलम को जेल के प्रोडक्शन वारंट पर लिया। आरोपित से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की और अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:20 AM (IST)
कामगार का मोबाइल छीनने के दूसरे आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लिया
कामगार का मोबाइल छीनने के दूसरे आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लिया

जागरण संवाददाता, पानीपत : क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-वन) ने कामगार का मोबाइल फोन झपटने के दूसरे आरोपित बिचपड़ी के असलम को जेल के प्रोडक्शन वारंट पर लिया। आरोपित से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की और अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया गया। इस मामले में आरोपित कुटानी रोड के आशु से झपटा गया मोबाइल फोन बरामद किया और जेल भिजवा दिया गया था। सीआइए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि कुटानी रोड के आशु को गिरफ्तार किया गया था। आशु ने बताया कि आशु ने 20 दिन पहले असलम के साथ मिलकर कामगार अंकित का मोबाइल फोन छीना था। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। असलम अवैध हथियार रखने के मामले में जेल में बंद था।

chat bot
आपका साथी