स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने सीखा अनुशासन

हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल गढ़ी छाजू रोड में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया। संचालन प्रदीप फौजी ने किया। छात्र-छात्राओं को आत्मसुरक्षा अनुशासन जरूरतमंद की मदद करना आदि की शिक्षा दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:36 PM (IST)
स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने सीखा अनुशासन
स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने सीखा अनुशासन

जागरण संवाददाता, समालखा: हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, गढ़ी छाजू रोड में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण कैंप का शुक्रवार को समापन हो गया। संचालन प्रदीप फौजी ने किया। छात्र-छात्राओं को आत्मसुरक्षा, अनुशासन, जरूरतमंद की मदद करना आदि की शिक्षा दी गई। करीब 550 छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। प्रबंधक सुभाष शर्मा ने बताया कि बच्चों को कैंप में असीम शक्ति, अदम्य साहस, कर्तव्य परायणता, कार्य निष्ठा आदि गुणों से अवगत कराया गया। प्राथमिक चिकित्सा की भी ट्रेनिग दी गई है।

बच्चों को अपने राष्ट्र के प्रति निष्ठावान रहते हुए स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शांति, समाजिक सुरक्षा एवं सहयोग की भावना से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रबंधक और प्रधानाचार्या पुष्प ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। 20 चुनिदा विद्यार्थियों को जिला स्तरीय कैंप में ले जाया जाएगा। वहीं जौरासी रोड स्थित गीता सीसे स्कूल में भी बच्चों ने स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण लिया।

chat bot
आपका साथी