स्कूटी सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को लूटा, विरोध करने पर मारपीट

-जीटी रोड पर सिवाह गांव के पास वारदात जागरण संवाददाता पानीपत गांव सिवाह के पास एक्टिव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:07 PM (IST)
स्कूटी सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को लूटा, विरोध करने पर मारपीट
स्कूटी सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को लूटा, विरोध करने पर मारपीट

-जीटी रोड पर सिवाह गांव के पास वारदात

जागरण संवाददाता, पानीपत : गांव सिवाह के पास एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर से नौ हजार रुपये, मोबाइल फोन व डेबिट कार्ड छीन लिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर चालक की बदमाशों ने पिटाई तक की और पिस्टल दिखा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वारदात उस समय की है, जब वो दिल्ली से यमुनानगर गाड़ी लेकर जा रहा था। पीड़ित ने शिकायत सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उतर प्रदेश के फरूखाबाद के गांव टिलीया निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हाल में अलीपुर दिल्ली में रहता है और ट्रक चलाता है। 14 अप्रैल की रात को दिल्ली से यमुनानगर के लिए प्लाईवुड भरकर चला था। 15 अप्रैल सुबह तीन बजे के करीब पानीपत से पहले सिवाह के पास पहुंचा। उसने गाड़ी को जीटी रोड किनारे साइड में लघुशंका के लिए रोका। जैसे ही गाड़ी में चढ़ने लगा तो तभी एक सिल्वर कलर की एक्टिवा पर दो लड़के उसके पास आए और खिड़की पकड़कर उसे खींचने लगे। उसने कारण पूछ विरोध किया तो युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद जेब से नौ हजार रुपये व डेबिट कार्ड भी निकाल लिया और फरार हो गए। इसके बाद उसने किसी तरह से ट्रक के मालिक को वारदात से अवगत कराया और सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी।

chat bot
आपका साथी