School Games: कुरुक्षेत्र में होगी अंडर-11 और 14 की स्कूली खेल प्रतियोगिताएं, 1 दिसंबर से बजेगा बिगुल

मौलिक शिक्षा निदेशालय ने अंडर-11 व 14 की राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता पार्ट-वन का कैलेंडर जारी किया है। जिसके अनुसार एक दिसंबर से 18 दिसंबर तक प्रदेश के 22 जिलों में से चयनित 16 जिलों में 33 विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:14 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:14 AM (IST)
School Games: कुरुक्षेत्र में होगी अंडर-11 और 14 की स्कूली खेल प्रतियोगिताएं, 1 दिसंबर से बजेगा बिगुल
कुरुक्षेत्र में एक दिसंबर से होगा स्कूली खेल प्रतियोगिताओं का आगज।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। हरियाणा में अंडर-11 व 14 की राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं को बिगुल एक दिसंबर को बजेगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से अंडर-17 व 19 की राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता रद करने के बाद अब मौलिक शिक्षा निदेशालय ने अंडर-11 व 14 की राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता पार्ट-वन का कैलेंडर जारी किया है। जिसके अनुसार एक दिसंबर से 18 दिसंबर तक प्रदेश के 22 जिलों में से चयनित 16 जिलों में 33 विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एक दिसंबर को फतेहाबाद, फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला व रेवाड़ी जिलों से किया जाएगा। वहीं समापन पानीपत, सोनीपत, भिवानी व चरखी दादरी में किया जाएगा।

सीबीएसई की परीक्षा के चलते रद की थी अंडर-17 व 19 की प्रतियोगिता

नोडल अधिकारी कंवर पाल शर्मा ने बताया कि विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं चलने के कारण अंडर-17 व 19 की राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता को रद कर दिया था। अब यह प्रतियोगिता परीक्षाएं संपन्न होने के बाद ही कराई जाएगी।

जिला कुरुक्षेत्र में जुटेंगे एक हजार खिलाड़ी

नोडल अधिकारी एवं डीपीई राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र में हाकी व साइकिलिंग से संबंधित लगभग एक हजार खिलाड़ी जुटेंगे। इसके अलावा प्रत्येक टीम के कोच व मैनेजर भी अपनी टीमों के साथ आएंगे। जिनकी संख्या करीब 200 के करीब पहुंच सकती है। जिला कुरुक्षेत्र में टीमों की ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

इन जिलों में आयोजित नहीं होगी प्रतियोगिता

यमुनानगर, जींद, गुरुग्राम, पलवल, महेंद्रगढ़ व मेवात।

जिला अनुसार आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं पर एक नजर

एक से तीन दिसंबर तक

फतेहाबाद में अंडर-11 व 14 की खो-खो और अंडर-14 की फुटबाल प्रतियोगिता होगी।

पंचकूला में अंडर-11 व 14 की स्केटिंग और अंडर-14 की लान टेनिस व ताइक्वांडो प्रतियोगिता होगी।

फरीदाबाद में अंडर-14 की बैडमिंटन व शूटिंग प्रतियोगिता होगी।

अंबाला में अंडर-11 व 14 की जिम्नास्टिक और अंडर-11 की रस्साकशी प्रतियोगिता होगी।

रेवाड़ी में अंडर-11 व 14 की योगा और अंडर-14 की साफ्टबाल प्रतियोगिता होगी।

छह से आठ दिसंबर तक

कैथल में अंडर-11 व 14 की एथलेटिक्स और अंडर-11 की कैरम प्रतियोगिता होगी।

नौ से 11 दिसंबर तक

करनाल में अंडर-14 की फेंसिंग यानी बाड़ लगाना, टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी।

हिसार में अंडर-11 के सांस्कृतिक कार्यक्रम और अंडर-14 की वालीबाल प्रतियोगिता होगी।

सिरसा में अंडर-14 की नेटबाल व थ्रो बाल प्रतियोगिता होगी।

13 से 15 दिसंबर तक

कुरुक्षेत्र में अंडर-14 की हाकी व साइकिलिंग प्रतियोगिता होगी।

रोहतक में अंडर-11 व 14 की कोर्फबाल व अंडर-14 की तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी।

झज्जर में अंडर-11 व 14 की कबड्डी व अंडर-14 की क्रिकेट प्रतियोगिता होगी।

16 से 18 दिसंबर तक

पानीपत में अंडर-11 व 14 की चेस और अंडर-14 की तैराकी प्रतियोगिता होगी।

सोनीपत में अंडर-14 की बाक्सिंग व बास्केटबाल प्रतियोगिता होगी।

भिवानी में अंडर-11 व 14 की कुश्ती व अंडर-14 की जूडो प्रतियोगिता होगी।

चरखी दादरी में अंडर-14 की कराटे व हैंडबाल प्रतियोगिता होगी।

18 दिसंबर तक होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन

कुरुक्षेत्र डीईईओ सतनाम सिंह भट्टी ने बताया कि मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से अंडर-11 व अंडर-14 की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता करवाने का कैलेंडर जारी हुआ है। जिसके अनुसार एक से 18 दिसंबर तक प्रदेश के 16 जिलों में प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इनमें कुरुक्षेत्र में अंडर-14 की हाकी व साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी।

chat bot
आपका साथी