आज से लगेंगी ज्ञान की पाठशाला, अभिभावकों से अनुमति पर ही मिलेगा प्रवेश

कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने पर करीब तीन माह बाद शुक्रवार से स्कूल खुलेंगे। पहले चरण में फिलहाल नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाएं ही लगेंगी। कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ रोजाना केवल 50 फीसद विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 09:42 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 09:42 AM (IST)
आज से लगेंगी ज्ञान की पाठशाला, अभिभावकों से अनुमति पर ही मिलेगा प्रवेश
आज से लगेंगी ज्ञान की पाठशाला, अभिभावकों से अनुमति पर ही मिलेगा प्रवेश

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने पर करीब तीन माह बाद शुक्रवार से स्कूल खुलेंगे। पहले चरण में फिलहाल नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाएं ही लगेंगी। कोविड-19 के नियमों का पालन करने के साथ रोजाना केवल 50 फीसद विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा। जहां विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है, उन स्कूलों में चारों कक्षाओं को अलग अलग रंग के रिबन दिए जाएंगे। साथ ही स्कूल को चार भागों में बांटा गया है, ताकि एक कक्षा के विद्यार्थी दूसरी कक्षा के विद्यार्थी से न मिल सकें। इसके अलावा मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिग व हैंड सैनिटाइज के बाद ही स्कूल में विद्यार्थियों व शिक्षकों को एंट्री मिल पाएगी। इतना ही नहीं, बल्कि स्कूलों में आने व जाने के लिए अलग अलग गेट होंगे। रोल नंबर के हिसाब से बुलाया जाएगा

शिक्षा विभाग ने 50 फीसद बच्चों को रोल नंबर के हिसाब से बुलाने का फैसला लिया है। यदि एक कक्षा में 50 विद्यार्थी है तो उनमें से 1 से 25 तक विद्यार्थी शुक्रवार को आएंगे और 26 से 50 रोल नंबर के विद्यार्थी शनिवार को आएंगे। इसी प्रकार एक एक दिन का रोस्टर जारी रखा जाएगा। वहीं जिन कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या 20 से कम है। वहां सभी विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। सभी स्कूलों में सेफ्टी कमेटी का गठन

स्कूलों में कोविड संबंधी नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए सेफ्टी कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें एसएमसी प्रधान, स्कूल मुखिया, पीटीआइ, डीपी, दो शिक्षक, कम्प्यूटर टीचर व क्लर्क को शामिल किया गया है। स्कूल में कोविड नियमों की पालना यह कमेटी सुनिश्चित करेगी तथा उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट करेगी। इन नियमों का पालन करना होगा जरूरी

-विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति लानी होगी।

-जो विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

-स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं होगी।

-विद्यार्थियों के लिए स्कूल का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक का होगा।

- शिक्षकों के लिए स्कूल का समय सुबह 8:30 से दोपहर 12:30 तक रहेगा।

-बच्चों का तापमान व हाजिरी रोजाना अवसर एप पर अपलोड करनी होगी।

-स्कूल के सभी शिक्षकों का टीकाकरण होना जरूरी है।

-एक डेस्क पर एक ही विद्यार्थी को बैठाया जाएगा। नियमों का पालन कर लगेंगे स्कूल

डीईओ रमेश कुमार का कहना है कि कोविड-19 व अन्य नियमों का पालन करने के साथ ही स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी। इसको लेकर स्कूल मुखियाओं को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी कोविड के नियमों के पालन के तहत ही बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। किस कक्षा में कितने विद्यार्थी

नौंवी --7737

10वीं --8364

11वीं --6880

12वीं --6547 (नोट : विद्यार्थियों की संख्या के आंकड़े पांच जुलाई तक हो चुके एडमिशन की रिपोर्ट के मुताबिक हैं।)

chat bot
आपका साथी