20 अप्रैल से होगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं, इन बातों का रखना होगा ध्यान

हरियाणा बोर्ड ने परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। विद्यार्थियों को स्कूल की वर्दी पहनकर आना होगा।आइडी कार्ड भी साथ लाना होगा। विद्यार्थी 12 अप्रैल तक अपना नाम फोटो हस्ताक्षर आदि की त्रुटियां ठीक करा सकते हैं।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 01:43 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 01:43 PM (IST)
20 अप्रैल से होगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं, इन बातों का रखना होगा ध्यान
दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की अनुमति बोर्ड कार्यालय से लेनी होगी।

पानीपत [रामकुमार कौशिक]। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा आगामी 20 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। ऐसे में बोर्ड ने पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक भी जारी करने के साथ परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र हेतू आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। परीक्षार्थियों को केंद्र पर इस बार स्कूल की वर्दी पहनकर आने के साथ आइडी कार्ड भी लेकर आना होगा। वहीं विद्यार्थी 12 अप्रैल तक अपनी फोटो, नाम व हस्ताक्षर आदि की गलतियों को ठीक करा सकेंगे। इसके बाद विवरण में कोई शुद्धि नहीं होगी।  

प्रति शुद्धि लगेगा 300 रुपये शुल्क

गत वर्ष देखने को मिला की परीक्षार्थियों के विवरणों में गलतियां रह जाती हैं। परीक्षार्थियों के फोटो व हस्ताक्षर तक गलत पाए जाते हैं। जो समय रहते ठीक नहीं हो पाते। इससे परीक्षार्थियों को मानसिक व आर्थिक परेशानी होती है। बोर्ड ने इस बार परीक्षा उपरांत फोटो व हस्ताक्षर संबंधित त्रुटियों को ठीक नहीं करने का फैसला लिया है। ऐसे में परीक्षार्थी अपने नाम, पिता व माता का नाम, जन्म तिथि, फोटो व हस्ताक्षर आदि की जांच कर किसी तरह की त्रुटि होने पर प्रति शुद्धि 300 रुपये का शुल्क देकर 12 अप्रैल तक ठीक करा  सकते हैं। 

बोर्ड से लेनी होगी अनुमति

दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की अनुमति बोर्ड कार्यालय से लेनी होगी। इसको लेकर 12 अप्रैल तक कार्यालय में सीएमओ द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण पत्र, लेखक की सत्यापित दो फोटो व प्रार्थना पत्र जमा कराना होगा। वहीं शहीद सैनिकों के आश्रित, दिव्यांग परीक्षार्थी जो परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं। जो खिलाड़ी परीक्षार्थी देश व विदेश में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के कारण परीक्षा बाद में देना चाहते हैं। इसकी सूचना 12 अप्रैल तक बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी।

ये भी रखना होगा ध्यान

प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट ए-4 पेपर पर होना चाहिए।  प्रवेश पत्र पात्र परीक्षार्थी को ही जारी हो।  परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी करने से पूर्व आवेदन करते समय स्कैन किया गया फोटो चिपकाकर फोटो तथा प्रवेश पत्र सत्यापित किया जाए।  डिसकेलकुलिया से पीड़ित विद्यार्थी यदि लेखक की सुविधा नहीं लेता है तो उसे परीक्षा केंद्र पर सामान्य केल्कुलेटर ले जाने की अनुमति होगी। सीएमओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।  परीक्षार्थी को परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रोनिक सामान जैसे मोबाइल व केलकुलेटर आदि ले जाने पर पाबंदी है।  प्रवेश पत्र को लेमिनेशन न करवाए, क्योंकि प्रवेश पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होने हैं।  परीक्षार्थी स्कूल की वर्दी, आइडी कार्ड व आधार कार्ड सहित परीक्षा केंद्र पर आएंगे।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः परिवार से छिपकर लिखते थे गाने, अलग होने की आ गई थी नौबत, आज विदेशों में बिंदर दनौदा के गानों की धूम

यह भी पढ़ेंः इस साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 13 अप्रैल को, अब 425 दिन बाद बनेगा ऐसा संयोग

chat bot
आपका साथी