Admission Alert: स्नातक कक्षाओं में प्रथम वर्ष में दाखिले का शेड्यूल जारी, यहां जानें महत्वपूर्ण तिथियां

विद्यार्थियों के काम की खबर। ग्रेजुएशन में दाखिले 12 अगस्त से शुरू होंगे। 23 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। कैथल में 15 कॉलेजों में करीब 9 हजार सीटें यूजी कोर्सों में हैं। कालेजों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:09 PM (IST)
Admission Alert: स्नातक कक्षाओं में प्रथम वर्ष में दाखिले का शेड्यूल जारी, यहां जानें महत्वपूर्ण तिथियां
दाखिला प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

जागरण संवाददाता, कैथल। सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद अब उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक कक्षाओं के लिए दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने वेबसाइट पर पत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को दाखिला संबंधी जानकारी दी है।

इसके तहत 12 अगस्त से सभी कालेजाें में यूजी कक्षा में प्रथम वर्ष के दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रक्रिया के तहत 12 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जो 20 अगस्त तक जारी रहेगी। इसके बाद 23 अगस्त को आनलाइन माध्यम से प्रथम मेरिट सूची जारी होगी। बता दें कि जिले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई के करीब 15 हजार विद्यार्थी इस वर्ष उत्तीर्ण हुए हैं। शहर में एक सरकारी, तीन निजी कालेज हैं। जबकि पूंडरी में दो, चीका में एक सरकारी और एक निजी, ढांड के कौल में एक निजी, चक्कू लदाना में राजकीय और राजौंद में एक निजी और एक सरकारी कालेज स्थापित है।

यह है जिले के प्रमुख कालेजों में सीटों का ब्यौरा

आरकेएसडी कालेज

बीए में 560, बीकाम में 240, बीएससी नान मेडिकल में 80, बीएससी मेडिकल में 80, बीएससी कंप्यूटर साइंस में 40, बीएससी इलेक्ट्रानिक्स में 60, बीसीए में 70, बीबीए में 70 सीटें हैं।

आइजी महिला कालेज

बीए में 400, बीकाम में 180, बीएससी नान मेडिकल में 160, बीएससी कंप्यूटर साइंस में 80, बीएएमसी में 40, बीएससी मेडिकल में 60, बीसीए में 40 सीटें।

राजकीय कालेज, कैथल

बीकाम में 120, बीसीए में 40, बीएससी कंप्यूटर साइंस में 40, बीएससी नान मेडिकल में 80, बीएससी आइटी में 40, बीटीएम में 40, बीबीए में 40, बीजेएमसी में 40, एमएससी मैथ में 30, एमकाम में 60 सीटें।

राजकीय महिला कन्या कालेज, चीका

बीए में 160, बीएससी नान मेडिकल में 20, बीएससी मेडिकल में 20, बीएससी कंप्यूटर साइंस में 20, बीकाम में 80, बीजेएमसी में 40, बीटीएम में 40 सीटें।

राजकीय कालेज चक्कू लदानाः बीए में 60 सीटें।

राजकीय कालेज राजौंदः बीए में 60 सीटें।

जाट कालेज

बीए में 480, बीकाम में 80, बीएससी नान मेडिकल में 120, एमए इतिहास में 35

दाखिला प्रक्रिया के तहत यह रहेगा शेड्यूल :

12 से 20 अगस्तः आवेदन करने की तिथि

13 से 22 अगस्तः ऑनलाइन माध्यम से दस्तावेजों की जांच

25 अगस्तः प्रथम मेरिट सूची होगी जारी

25 से 28 अगस्तः प्रथम मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थी फीस करवा सकेंगे जमा

30 अगस्तः दूसरी मेरिट सूची होगी जारी

30 व 31 अगस्तः दूसरी मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थी फीस करवा सकेंगे जमा

एक सितंबर बची हुई सीटों पर होंगे दाखिले

दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी

आरकेएसडी पीजी कालेज कैथल के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों में दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसके लिए कालेज में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए टीमें बना दी गई है। इसके साथ ही जल्द एक हेल्प डेस्क लगाया जाएगा। इसमें कोरोना महामारी की हिदायतों का पालन करते हुए विद्यार्थियों को दाखिला प्रक्रिया संबंधित जानकारी दी जाएगी।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी