स्कूल परिसर में किया पौधारोपण

स्टेट बैंक आफ इंडिया के रीजनल मैनेजर जरनैल सिंह चीफ मैनेजर राजेंद्र भारद्वाज और ब्रांच मैनेजर शक्ति सिंह ने वन विभाग के सहयोग से जौरासी के राजकीय सीसे और कन्या हाई स्कूल के परिसर में वन महोत्सव मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:57 PM (IST)
स्कूल परिसर में किया पौधारोपण
स्कूल परिसर में किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, समालखा : स्टेट बैंक आफ इंडिया के रीजनल मैनेजर जरनैल सिंह, चीफ मैनेजर राजेंद्र भारद्वाज और ब्रांच मैनेजर शक्ति सिंह ने वन विभाग के सहयोग से जौरासी के राजकीय सीसे और कन्या हाई स्कूल के परिसर में वन महोत्सव मनाया। यहां अमलतास, नीम, पीपल व आंवला, जामुन सहित पांच सौ पौधे लगाए। जरनैल सिंह ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। ये न केवल छाया देते हैं बल्कि लकड़ी, फल व औषधि भी प्रदान करते हैं। आक्सीजन का यह सर्वश्रेष्ठ स्त्रोत हैं। पौधों को धरती का फेफड़ा कहा जाता है। पौधे मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षियों और जानवरों के लिए भी जरूरी हैं। इनके बिना धरती पर जीवन की कल्पना संभव नहीं है। इस अवसर पर प्राचार्य राजेश कुमार, डा. राकेश कौशिक, सत्यनारायण, सुभाष शर्मा, नरेश जैन, प्रदीप कुमार, सुनीता रानी, राजबाला मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी