तीन अक्टूबर से राधास्वामी केंद्रों में होंगे सत्संग शुरू

तीन अक्टूबर से राधास्वामी सत्संग केंद्रों में कोविड -19 प्रोटोकाल के अनुसार सत्संग शुरू हो रहे हैं। मार्च 2020 में अंतिम सत्संग हुआ था। उसके बाद राधा स्वामी सत्संग केंद्रों से कोविड में सेवा कार्य शुरू किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:00 AM (IST)
तीन अक्टूबर से राधास्वामी केंद्रों में होंगे सत्संग शुरू
तीन अक्टूबर से राधास्वामी केंद्रों में होंगे सत्संग शुरू

जागरण संवाददाता, पानीपत : तीन अक्टूबर से राधास्वामी सत्संग केंद्रों में कोविड -19 प्रोटोकाल के अनुसार सत्संग शुरू हो रहे हैं। मार्च 2020 में अंतिम सत्संग हुआ था। उसके बाद राधा स्वामी सत्संग केंद्रों से कोविड में सेवा कार्य शुरू किए। लंगर का वितरण हुआ। साथ ही साथ सभी सत्संग केंद्रों में कोविड टीकाकरण के कैंप लगे।

रविवार को राधा स्वामी सत्संग केंद्रों में अंतिम टीकाकरण शिविर लगाया गया। सत्संग शुरू होने के कारण अब टीकाकरण के शिविर नहीं लगाए जाएंगे। पानीपत में देवी मंदिर में अब नियमित रूप से टीकाकरण शिविर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। देवी मंदिर प्रबंधन के अशोक कैलाशी ने बताया कि शिविर की सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के मुताबिक शिविर लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी