14वां जांच शिविर लगाया, 119 का स्वास्थ्य जांचा

सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आठ मरला स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में 14वां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। तहसील कैंप स्थित जेएस अस्पताल के डा. अभिनव राय के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम ने 119 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 04:34 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 04:34 AM (IST)
14वां जांच शिविर लगाया, 119 का स्वास्थ्य जांचा
14वां जांच शिविर लगाया, 119 का स्वास्थ्य जांचा

पानीपत (विज्ञप्ति) : सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आठ मरला स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में 14वां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। तहसील कैंप स्थित जेएस अस्पताल के डा. अभिनव राय के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम ने 119 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।

ट्रस्ट के जिला प्रधान हरविद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सक ने लोगों को बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए। कैंप में खांसी, बुखार, सिर दर्द और पुराने रोगों के मरीज अधिक पहुंचे। जरूरतमंदों को आक्सीमीटर, थर्मामीटर भी दिए गए। पानीपत एक्सपोर्टर एसोसिएशन ने भी सेवा कार्य में सहयोग दिया। जिला प्रधान ने बताया कि कोरोना पूरी तरह खत्म होने तक शिविर लगते रहेंगे। कोरोना महामारी में जरूरतमंदों को कम रेट में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

इन सुविधाओं के लिए मोबाइल फोन नंबर 9354244000, 9084000013, 9215900089,9813166556 पर कोई भी काल कर सकता है। इस मौके पर राजिद्र सिंह, जसवंत सिंह, उपकार सिंह, सतिद्र पाल सिंह, जोगा सिंह, सतनाम सिंह, कंवल कौर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी