जुर्माना भरने से इंकार करने पर चालक पर रेत चोरी का मुकदमा

खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनन अधिकारी गुरजीत सिंह ने पुलिस से जुर्माना भरने से इन्कार करने वाले ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 11:40 PM (IST)
जुर्माना भरने से इंकार करने पर चालक पर रेत चोरी का मुकदमा
जुर्माना भरने से इंकार करने पर चालक पर रेत चोरी का मुकदमा

जागरण संवाददाता, समालखा : खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनन अधिकारी गुरजीत सिंह ने पुलिस से जुर्माना भरने से इन्कार करने वाले ट्रैक्टर मालिक और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने कहा है। अधिकारी ने कहा कि आरोपित चालक ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, नई दिल्ली के 23 अप्रैल 2019 और 19 फरवरी 2020 के आदेशों का उल्लंघन किया है। राक्सेड़ा में खनन करते पकड़े जाने के बाद भी जुर्माना भरने से इन्कार किया है। 21 दिसंबर 2019 को चालक को खनन रक्षक जयभगवान ने रेत की ट्राली के साथ पकड़ा था। उसका वाहन सीज किया था। चालक ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि, जुर्माना, रायल्टी व खनीज की कीमत ई-चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में नहीं जमा करवाई है। जुर्माना भरने में असमर्थता जताई है। पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि के लिए उपरोक्त वाहन की नीलामी की कार्रवाई भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी