सनौली क्षेत्र कई गांवों में 15 दिनों से नहीं आई बिजली, ग्रामीणों में रोष

सनौली क्षेत्र के कई गांवों के खेतों में 15 दिनों से आंधी में टूटे पड़े बिजली के खंभे व तारों को बिजली निगम ठीक नहीं कर सका है। इस वजह से किसानों में भारी रोष बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:21 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:21 AM (IST)
सनौली क्षेत्र कई गांवों में 15 दिनों से नहीं आई बिजली, ग्रामीणों में  रोष
सनौली क्षेत्र कई गांवों में 15 दिनों से नहीं आई बिजली, ग्रामीणों में रोष

संवाद सहयोगी, सनौली : सनौली क्षेत्र के कई गांवों के खेतों में 15 दिनों से आंधी में टूटे पड़े बिजली के खंभे व तारों को बिजली निगम ठीक नहीं कर सका है। इस वजह से किसानों में भारी रोष बना हुआ है। किसानों ने छाजपुर सब डिविजन बिजली निगम के एसडीओ को खंभे व तारों को ठीक कराने की शिकायत की है। निगम के जेई, लाइनमैन उन्हें आए दिन ठीक करने के आश्वासन दे रहे हैं। खेतों में खड़ी फसल व धान की पौध भी बगैर पानी खराब हो रही है। किसान ताहिर, जयभगवान, रामदिया, रामकिशन, सलीम, महबूब, इकबाल, सुरेश, महाबीर ने बिजली निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिनों के अंदर उनके खेतों में टूटे पड़े बिजली के खंभे व तार ठीक नहीं किए गए तो वे मजबूर हो कर बिजली निगम कार्यालय पर धरना देंगे। एसड़ीओ अशोक कुमार ने कहा कि बिजली का तार व खंभे जोड़ने के लिए बिजली को निर्देश दिए हुए हैं। जल्द समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी