निजी स्कूलों में मदर्स डे की धूम

निजी स्कूलों में शनिवार को मदर्स डे की धूम रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 02:28 AM (IST)
निजी स्कूलों में मदर्स डे की धूम
निजी स्कूलों में मदर्स डे की धूम

जागरण संवाददाता, समालखा

निजी स्कूलों में शनिवार को मदर्स डे की धूम रही। मां के त्याग, तपस्या, समर्पण और सहयोग की सराहना की। कविता, कहानी, दोहे सुनाए।

हरेकृष्णा इंटरनेशनल स्कूल

¨प्रसिपल पुष्प ठाकुर ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अरुणा सुपर, नीरू एक्टिव, अनीता बेस्ट पर्सनैलिटी, प्रियंका सुपर स्माइल, सुषमा बेस्ट ड्रे¨सग, ¨पकी ब्यूटीफुल, मनीषा चार्मिंग, अनु स्टाइलिश, रिशिका एटरेक्टिव व मेघा को ब्यूटी विद ब्रेन मॉम की उपाधि से नवाजा गया। चंदन बाल विकास स्कूल

समालखा और आट्टा स्थित स्कूल में प्रबंधक नरेश गाहल्याणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने कार्ड मे¨कग, रंगोली, पुष्पगुच्छ आदि तैयार कर मां की महिला का गुणगान किया। हिमगिरी पब्लिक स्कूल

प्राचार्य प्रमोद राठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षिका हीरा कपूर, कमलेश, सरला, नेहा सहनी व पूनम की देखरेख में बच्चों ने मां के निमित कार्ड, रंगोली बनाई। गीता विद्या मंदिर

जौरासी रोड स्थित इस स्कूल में बच्चों ने मां के विभिन्न किरदार में नाटक का आयोजन किया। मुख्य अध्यापक अनीता ने बच्चों को मां की कहानी सुनाई। शिक्षिका प्रेमलता, सरोज, रश्मि, अन्नु ने बच्चों को भरपूर सहयोग दिया।

एसजेएस इंटरनेशनल

डिकाडला स्थित इस स्कूल में प्राचार्य जसप्रीत कौर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने लघु नाटिका के जरिए मां की ममता, संवेदना, कमजोरी, सहयोग आदि को सभी के सामने रखा। सभी को मदर्स डे की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी