नृत्य में साहिल, गायन में कीर्ति व वादन में अरुण सबसे अव्वल

एसडी पीजी कालेज में टैलेंट हंट एवं शो आयोजन के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने नृत्य गायन वादन और मोनो-एक्टिग में अपनी प्रतिभा का दम दिखाया। उन्होंने शानदार प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी। शुभारंभ एसडी पीजी कालेज के प्रधान पवन गोयल व प्राचार्य डा. अनुपम अरोड़ा ने कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 06:49 PM (IST)
नृत्य में साहिल, गायन में कीर्ति व वादन में अरुण सबसे अव्वल
नृत्य में साहिल, गायन में कीर्ति व वादन में अरुण सबसे अव्वल

जागरण संवाददाता, पानीपत : एसडी पीजी कालेज में टैलेंट हंट एवं शो आयोजन के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, वादन और मोनो-एक्टिग में अपनी प्रतिभा का दम दिखाया। उन्होंने शानदार प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी। शुभारंभ एसडी पीजी कालेज के प्रधान पवन गोयल व प्राचार्य डा. अनुपम अरोड़ा ने कराया। प्रधान पवन गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक के साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से सांस्कृतिक मूल्य प्रचारित होते हैं और हमें नया सीखने का अनुभव मिलता है। वहीं प्राचार्य डा. अनुपम अरोड़ा ने कहा कि अब विद्यार्थी पढ़ाई के अलावा भी अन्य दूसरे क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं। इस मौके पर डा. सरिता दलाल, डा. एसके वर्मा, डा. मोनिका खुराना, डा. संतोष कुमारी, डा. सुशीला बेनीवाल, प्रो. गीता मलिक, प्रो. सविता, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. यशोदा अग्रवाल, दीपक मित्तल, प्रो. हर्षिता गोयल मौजूद रहे।

प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को कुवि के प्रतिष्ठित यूथ फेस्टिवल, रत्नावली व अन्य बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कालेज का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। छात्र छात्राओं ने हरियाणवी गीत बावन गज का दामण पहन मटक चालूंगी, यो सुथरा लागे सूट, रामजी ने जोबन दिया, मोहे रंग दे, छोकरा जवान रे, मित्रां दा ना चलदा, दिलबर दिलबर, चिकनी चमेली हाई हील्स ते नाचे के अलावा पंजाबी गीत ख्वाब, बीट पे बूटी, मैं नाचू आज छम छम पर शानदार प्रस्तुति दी। गायन, मोनो-एक्टिग और वादन में भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा। कौन किस प्रतियोगिता में रहा विजेता

--नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम साहिल, द्वितीय करिश्मा, तृतीय निकिता व सांत्वना पुरस्कार श्रुति ने पाया।

--गायन प्रतियोगिता में कीर्ति प्रथम, मुस्कान द्वितीय, आरती शर्मा तृतीय, आरती प्रजापत व प्राची ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।

--वादन प्रतियोगिता में अरुण प्रथम रहा।

--मोनो एक्टिग प्रतियोगिता में अमित प्रथम, दीपक द्वितीय, आशीष तृतीय व सुभारती ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी