Exam: नियम 134-ए की स्क्रीनिंग परीक्षा कल, कुरुक्षेत्र में 2835 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

कुरुक्षेत्र के 10 परीक्षा केंद्रों पर 6964 रिक्त सीटों पर होनी है परीक्षा। नियम 134-ए के तहत दूसरी से नौवीं कक्षा तक विद्यार्थी देंगे परीक्षा। 11वीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले किसी भी छात्र की नहीं होगी परीक्षा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:30 PM (IST)
Exam: नियम 134-ए की स्क्रीनिंग परीक्षा कल, कुरुक्षेत्र में 2835 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
नियम-134 ए के तहत होने परीक्षा कल।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र के 10 परीक्षा केंद्रों पर नियम 134-ए के तहत पांच दिसंबर रविवार को स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें 6964 रिक्त सीटों पर 2835 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा सरकारी स्कूल के 679 और निजी स्कूल से 11वीं के लिए आवेदन करने वाले 51 विद्यार्थियों को उनकी पिछली कक्षा में आए अंकों के हिसाब से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।

विभाग के परीक्षा के लिए सामान्य निर्देश

स्क्रीनिंग परीक्षा दोपहर 12 बजे से तीन बजे संपन्न होगी। पोर्टल पर पंजीकृत छात्र ही परीक्षा में बैठ सकेंगे। परीक्षा केवल निजी स्कूलों के छात्रों के लिए आयोजित होगी। 11वीं में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। आवेदन पत्र ही परीक्षा का प्रवेश पत्र होगा। दस अंकों की आवेदन पंजीकरण संख्या ही छात्र का रोल नंबर होगा।

छात्रों के लिए ये निर्देश

परीक्षा के लिए वैध फोटो आइडी प्रमाण जैसे आधार कार्ड, स्कूल आइडी कार्ड। पंजीकरण फार्म की एक प्रति। परीक्षा के लिए पेंसिल या ब्यू पेन। छात्र परीक्षा में अपने साथ मोबाइल फोन या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ला सकते। छात्र परीक्षा में पानी की बोतल ले जा सकते है। छात्र को परीक्षा से 15 मिनट पहले ही केंद्र पर पहुंचना होगा।

खंड अनुसार और कक्षानुसार परीक्षा केंद्रों पर एक नजर

खंड परीक्षा केंद्र कक्षा

बाबैन जीएमएसएसएस बाबैन दूसरी से नौवीं

लाडवा जीएसएसएस लाडवा दूसरी से नौवीं

पिहोवा जीजीएसएसएस पिहोवा दूसरी से नौवीं

शाहाबाद जीएसएसएस शाहाबाद पांचवीं से नौवीं

शाहाबाद डीएवी स्कूल शाहाबाद दूसरी से चौथी

थानेसर जनता स्कूल चौथी

थानेसर जीएमएसएसएस कुरुक्षेत्र छठीं व आठवीं

थानेसर एसएमबी गीता स्कूल कुरुक्षेत्र दूसरी व सातवीं

थानेसर गीता गर्ल्स स्कूल कुरुक्षेत्र तीसरी

थानेसर आर्य स्कूल कुरुक्षेत्र पांचवीं व नौवीं

पांच दिसंबर रविवार को नियम 134-ए के तहत स्क्रीनिंग परीक्षा ली जाएगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनकी देखरेख में परीक्षा संपन्न होगी।

सतनाम सिंह भट्टी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, कुरुक्षेत्र।

chat bot
आपका साथी