रोडवेजकर्मियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता पानीपत तेल की बढ़ी कीमतों और विभाग के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर रोडवेजकर्मियों ने गेट मीटिग की। डिपो प्रधान रणबीर शर्मा और राजेंद्र छौक्कर की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मीटिग का संचालन कर रहे सचिव महाबीर देशवाल और चरण सिंह ने कहा कि सरकार जीएसटी जैसे अनाप-शनाप टैक्स लगाकर आमजन को लूट रही है। इसी कारण रोडवेज महकमा भी भारी नुकसान में जा रहा है। सरकार कोरोना संक्रमण की आड़ में सुविधाएं बढ़ाने का ढकोसला करके सरकारी महकमों का तेजी से निजीकरण करना चहती है। दावा है कि प्रदेश सरकार ने भी साल 2016 में स्टेट कैरिज पॉलिसी पर हाइकोर्ट में पॉलिसी रद्?द करने का शपथपत्र दिया था लेकिन आज सरकार मुकर गई है। तालमेल कमेटी से हुआ समझौता लागू नहीं होने तक रोडवेजकर्मी 7 11 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:51 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:51 AM (IST)
रोडवेजकर्मियों ने किया प्रदर्शन
रोडवेजकर्मियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पानीपत : रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर रोडवेजकर्मियों ने गेट मीटिग की। डिपो प्रधान रणबीर शर्मा और राजेंद्र छौक्कर की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सचिव महाबीर देशवाल और चरण सिंह ने कहा कि सरकार आमजन को लूट रही है। प्रदेश सरकार ने साल 2016 में स्टेट कैरिज पॉलिसी पर हाइकोर्ट में पॉलिसी रद करने का शपथपत्र दिया था, लेकिन आज सरकार मुकर गई है। तालमेल कमेटी से हुआ समझौता लागू नहीं होने तक रोडवेजकर्मी 7, 11, 18 और 25 अगस्त को डिपो में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विरोध कर रोष जताएंगे। इस मौके पर कैशियर राजपाल, अनिल कुंडू, राकेश, सोमबीर, अनिल शाहपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी