आज से उत्तर प्रदेश के शामली, बिजनौर व लखनऊ नहीं जाएगी रोडवेज बसें, दिनभर में चली 38 बसें

उत्तर प्रदेश में अब शामली बिजनौर व लखनऊ के लिए हरियाणा रोडवेज की सभी बसों को रविवार से बंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने रोडवेज को पत्र लिखकर कहा है कि रविवार से हरियाणा की किसी भी बस को उत्तर प्रदेश न भेजें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:16 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:16 AM (IST)
आज से उत्तर प्रदेश के शामली, बिजनौर व लखनऊ नहीं जाएगी रोडवेज बसें, दिनभर में चली 38 बसें
आज से उत्तर प्रदेश के शामली, बिजनौर व लखनऊ नहीं जाएगी रोडवेज बसें, दिनभर में चली 38 बसें

जागरण संवाददाता, पानीपत : उत्तर प्रदेश में अब शामली, बिजनौर व लखनऊ के लिए हरियाणा रोडवेज की सभी बसों को रविवार से बंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की सरकार ने रोडवेज को पत्र लिखकर कहा है कि रविवार से हरियाणा की किसी भी बस को उत्तर प्रदेश न भेजें। उत्तर प्रदेश में क‌र्फ्यू लगा हुआ है और पिछले दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद सरकार ने सभी राज्यों से बस सेवा बंद करने का फैसला लिया। इससे अब यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

लॉकडाउन के बाद से ज्यादातर उत्तर प्रदेश के लिए ही बसें चल रही थी। काफी संख्या में मजदूर लखनऊ, शामली व बिजनौर जाते हैं। इससे अब रविवार को मजदूरों के लिए परेशानी बढ़ने वाली है। हर रोज सुबह काफी संख्या में बस स्टैंड पहुंच जाते है। इनका रोडवेज बस ही सहारा थी जो अब बंद हो चुकी है। शनिवार को दिनभर में 38 बसें चल सकी। इसमें सबसे ज्यादा 14 शामली व 13 बिजनौर के लिए चलाई गई। इस दौरान बाकी जींद, बिजनौर व लखनऊ के लिए बसें निकलीं। शनिवार को भी नहीं बनी सवारियां

लॉकडाउन के छठे दिन शनिवार को भी सवारियों की संख्या काफी कम रही। जिसके कारण करनाल, हिसार, सोनीपत-गोहाना आदि रूट पर बसें नहीं चल सकी। रोडवेज ने पहले लोकल रूट को बंद किया हुआ है। ऑनलाइन बुकिग करने पोर्टल को किया बंद

रोडवेज की लंबे रूट की बसों की ऑनलाइन बुकिग की जाती है और अब मुख्यालय ने सभी ऑनलाइन रूट की बुकिग बंद कर दी है। इसमें गुरुग्राम, लखनऊ, शामली व दिल्ली रूट की बुकिग ऑनलाइन भी होती थी जो अब बंद कर दी गई है। आज बिगड़ सकते हैं हालात

रविवार से उत्तर प्रदेश के सभी रूट बंद होने के कारण डिपो में लखनऊ जाने के लिए मजदूर पहुंचेंगे तो अव्यवस्था फैलने का डर बना हुआ है। जिसमें रोडवेज जितनी बस रोजाना चलती है। इसमें 50 प्रतिशत बसें उत्तर प्रदेश जाती है। इससे साफ है कि रविवार को हालात बिगड़ सकते है। रविवार से नहीं चलेगी उत्तर प्रदेश की बसें

उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्र जारी कर हरियाणा रोडवेज की सभी बसों को बंद करने के लिए कहा है। इससे रविवार को उत्तर प्रदेश की सभी बसों को बंद कर दिया गया है। अब हरियाणा में सवारियों की डिमांड अनुसार बसें चलेगी।

- कर्मबीर, ट्रैफिक मैनेजर, रोडवेज डिपो पानीपत

chat bot
आपका साथी