बापौली पहुंची सड़क सुरक्षा चेतना यात्रा

जिला प्रशासन एवं सचिव आरटीए पानीपत की संयुक्त पहल पर संचालित सड़क सुरक्षा चेतना यात्रा सोमवार को बापौली स्थित राजकीय महाविद्यालय पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:03 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:03 AM (IST)
बापौली पहुंची सड़क सुरक्षा चेतना यात्रा
बापौली पहुंची सड़क सुरक्षा चेतना यात्रा

संवाद सहयोगी, बापौली : जिला प्रशासन एवं सचिव आरटीए पानीपत की संयुक्त पहल पर संचालित सड़क सुरक्षा चेतना यात्रा सोमवार को बापौली स्थित राजकीय महाविद्यालय पहुंची। जहां बतौर मुख्यातिथि सीटीएम शशि वसुंधरा ने कहा कि सड़क वैज्ञानिक व्यवहारों का मंच है। सड़क सुरक्षा में केवल सड़क दुर्घटना ही नहीं, बेटियों और महिलाओं के साथ दु‌र्व्यवहार भी सड़क की ¨जदगी की चुनौती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. पियूष ने की। उन्होंने कहा कि किसी भी समकालीन प्रश्न के समाधान का रास्ता ज्ञान के मंदिरों से ही निकलेगा। सचिव आरटीए कार्यालय के टीएसआइ सुशील कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान जिला पानीपत के सभी महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थाओं से गुजर रही है। मंगलवार को यह यात्रा पानीपत शहर के आइबी कॉलेज पहुंचेगी। जहां डीसी सुमेधा कटारिया मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीसी एवं सचिव आरटीए सुजान ¨सह यादव करेंगें। शुरूआत समिति की सचिव रीता रंजन के निर्देशन में रंगकर्मियों ने यमराज जीवन दान योजना डॉट कॉम और ¨जदगी ना मिलेगी दोबारा नाटकों का मार्मिक मंचन किया।

chat bot
आपका साथी