भारतमाला परियोजना के तहत करनाल में बनेगा रिंग रोड

भारतमाला परियोजना के तहत करनाल में रिंग रोड बनेगा। डीपीआर लगभग तैयार दिसंबर में काम शुरू होने की संभावना। साढ़े 34 किलोमीटर लंबा रोड 24 से 30 माह में होगा तैयार। प्रोजेक्ट को लेकर लघु सचिवालय सभागार में उपायुक्त निशांत यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 05:54 PM (IST)
भारतमाला परियोजना के तहत करनाल में बनेगा रिंग रोड
भारतमाला परियोजना के तहत करनाल में रिंग रोड का निर्माण।

करनाल, जागरण संवाददाता। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की भारतमाला परियोजना के तहत करनाल में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इसकी डीपीआर लगभग तैयार है, जो केंद्र व राज्य सरकार से अनुमोदित होगी। सितंबर तक टैंडर लगेगा और इसी के साथ रिंग रोड का कार्य शुरू हो सकता है।

प्रोजेक्ट को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में उपायुक्त निशांत यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंबाला कार्यालय के परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, तकनीकी प्रबंधक अंकुश मेहता, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता और वन विभाग के प्रतिनिधि अधिकारी शामिल हुए।

क्या है रिंग रोड परियोजना

उपायुक्त ने बताया कि रिंग रोड साढ़े 34 किलोमीटर लंबा होगा। यह जिले के 23 गांवों से होता हुआ जाएगा। 219 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। यह कार्य सितंबर-अक्टूबर तक कर लिया जाएगा। इसके बाद 15 नवबंर तक सभी अवार्ड दिए जाएंगे और 2021 के अंत तक निर्माण शुरू होकर 24 से 30 माह में पूरा हो सकता है। भूमि अधिग्रहण और यूटिलिटी शिफ्टिंग के पर केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से आधा-आधा खर्च वहन होगा।

कहां से कहां तक होगा करनाल रिंग रोड-

उपायुक्त ने बताया कि रिंग रोड सिक्स लेन का बनेगा, जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी। करनाल के पश्चिम में शामगढ़ के साथ लगते विवान होटल के पास शुरू होकर यह मार्ग गांव दरड़ से नेवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी से होते कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा। रिंग रोड की दूसरी अलाइंमेंट नेशनल हाइवे से गुजरती पश्चिमी यमुना नहर की पटरी पर बनी सड़क से जुड़ी होगी, जो कैथल रोड क्रास करती आगे बड़ौता गांव तक जाएगी। वहां से खरकाली, झिमरहेड़ी होते एनएच-44 को क्रास करके रिंग रोड से मिलेगी।

रिंग रोड परियोजना में आएंगे ये गांव

इस परियोजना में नीलोखेड़ी के गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर व नेवल तथा करनाल के गांव कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रावंर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल व ऊंचा समाना तथा घरौंडा के गांव खरकाली, झिमरहेड़ी, समालखा व बिजना सहित कुल 23 गांव आएंगे।

प्रोजेक्ट में शामिल है लाजिस्टिक पार्क

उपायुक्त ने बताया कि परियोजना में करीब 50 हेक्टेयर क्षेत्र में गंजोगढ़ी गांव के पास लाजिस्टिक पार्क बनाना प्रस्तावित है, जिसमें मैकेनाइज्ड वेयर हाउस व कोल्ड स्टोर बनेंगे। उन्होंने बताया कि भारत माला परियोजना एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना है। इसके तहत नए राजमार्गों के अलावा उन परियोजनाओं को पूरा करा जा रहा है, जो अधूरी हैं।

chat bot
आपका साथी