खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने काली पट्टी बांधकर दिया धरना

जागरण संवाददाता पानीपत सनौली रोड पर सब्जी मंडी को छोटी मंडी बनाने की मांग को लेकर ख

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:33 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:33 AM (IST)
खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने काली पट्टी बांधकर दिया धरना
खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने काली पट्टी बांधकर दिया धरना

जागरण संवाददाता, पानीपत : सनौली रोड पर सब्जी मंडी को छोटी मंडी बनाने की मांग को लेकर खुदरा सब्जी विक्रेताओं का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। संविधान दिवस पर धरने पर बैठे लोगों ने काली पट्टी बांधे रखी। संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। धरना दे रहे लोगों में जनप्रतनिधियों के प्रति गहरा रोष है। सांसद, विधायक व मेयर को धरने पर बैठे लोगों ने चेतावनी दी कि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनहित की मांग व हजारों लोगों के रोजगार को बचाने के लिए सड़कों पर बैठे हैं। हमारे घरों में चूल्हे बंद होने की नौबत आ गई है, लेकिन हमारे नेता प्रशासन आंख बंद करके बैठ गए हैं।

फुटकर सब्जी विक्रेता प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि सांसद, शहरी विधायक प्रमोद विज, महिपाल ढांडा, मेयर अवनीत, जिला भाजपा अध्यक्ष अर्चना गुप्ता को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें धरने पर बैठे लोग नहीं दिखाई दे रहे। रोष स्वरूप अब सभी काली पट्टी बांधकर संविधान दिवस मना रहे हैं। धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठी तीन छोटी बच्चियों की पढ़ाई बीच में छूट गई है। भूख हड़ताल पर नंदनी, काजल व पायल बैठी हुई है। लाकडाउन मंडी बंद होने के कारण इनकी पढाई छूटी है। भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं ने सरकार से छोटी मंडी सनौली पर शुरू करने की मांग की है। धरना स्थल पर पहुंचकर जिला पार्षद देव मलिक, कामरेड मामचंद सैनी, लखमी कश्यप, संसार सिंह ने अपने विचार रखे। सब्जी विक्रेताओं को का साथ देने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी