हाली स्कूल में अशफाक उल्ला खां को याद किया

सेक्टर 25 स्थित निर्मला देशपांडे संस्थान में चल रहे हाली अपना स्कूल में शहीद अशफाक उल्ला खां की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:59 PM (IST)
हाली स्कूल में अशफाक उल्ला खां को याद किया
हाली स्कूल में अशफाक उल्ला खां को याद किया

पानीपत (विज्ञप्ति) : सेक्टर 25 स्थित निर्मला देशपांडे संस्थान में चल रहे हाली अपना स्कूल में शहीद अशफाक उल्ला खां की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव एडवोकेट राममोहन राय ने कहा कि अंग्रेजी शासन से देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अशफाक उल्ला खां न सिर्फ एक निर्भय और प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि उर्दू भाषा के बेहतरीन कवि भी थे। पठान परिवार से संबंधित अशफाक उल्ला खां का जन्म 22 अक्टूबर 1900 को शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। बंगाल के क्रांतिकारियों का उनके जीवन पर बहुत प्रभाव था। ऐतिहासिक काकोरी कांड में सहभागी रहे और पुलिस के हाथ भी नहीं आए। वे उन वीरों में से एक थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया। कार्यक्रम में हाली अपना स्कूल की कोआर्डिनेटर पूजा सैनी, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव पायल, रोजी चावला और सोनिया मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी