राहत भरी खबर : शून्य से सात कदम दूर पानीपत जिला, 24 घंटे में नहीं मिला कोई नया कोरोना केस

जिले में वीरवार को कोई नया कोरोना केस नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग ने 948 सैंपल लिए। अब जिले में कोरोना के मात्र सात एक्टिव केस रह गए हैं। वहीं इस महीने में सबसे ज्यादा वीरवार को ही 10875 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:55 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:55 AM (IST)
राहत भरी खबर : शून्य से सात कदम दूर पानीपत जिला, 24 घंटे में नहीं मिला कोई नया कोरोना केस
राहत भरी खबर : शून्य से सात कदम दूर पानीपत जिला, 24 घंटे में नहीं मिला कोई नया कोरोना केस

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले में वीरवार को कोई नया कोरोना केस नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग ने 948 सैंपल लिए। अब जिले में कोरोना के मात्र सात एक्टिव केस रह गए हैं। वहीं इस महीने में सबसे ज्यादा वीरवार को ही 10,875 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इनमें 18 प्लस को 4947 और 45 प्लस को 2925 को दूसरी डोज लगी। इससे पहले 1 जुलाई को 7190 को कोरोनारोधी टीका लगा था।

जिले में अब तक कुल 31091 लोग पाजिटिव हो चुके हैं। जुलाई के 28 दिनों में से 10 दिन ऐसे हैं, जब कोरोना का कोई केस नहीं आया। 13 जुलाई तक को दो-तीन केस रोज आ रहे थे। 20, 23 और 25 जुलाई को छोड़कर सभी दिन कोरोना के केस आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के सेंपल के लिए टेस्टिग के लिए स्पीड बढ़ाई है। इसमें रोजाना 800 से ज्यादा आरटीपीसीआर व रेपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं।

सिविल सर्जन जितेंद्र कादियान के अनुसार अब तक 353381 सैंपल लिए जा चुके हैं और जिले में अब तक 641 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। वीरवार को आरटीपीसीआर के 830 व रेपिड एंटीजन के लिए 118 सेंपल लिए गए। इसमें राहत की बात यह है कि अब जिलाभर में केवल सात केस ही एक्टिव रह गए हैं। कुल 30443 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। वीरवार को नहीं आया कोई नया केस सामने

सिविल सर्जन जितेंद्र कादियान ने बताया कि वीरवार को कोई नया केस सामने नहीं आया हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ सेंपल लिए जा रहे। सात केस एक्टीव है। न ही कोई अभी तक रिकवर हुआ। स्कूल में लगा कैंप, 312 लोगों को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, पानीपत

कुटानी रोड स्थित जीवन ज्योति विद्या निकेतन स्कूल में वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में स्कूल स्टाफ के साथ अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई। स्कूल प्रिसिपल सारिका कपूर ने भी वैक्सीन लगवाते हुए अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि महामारी को खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि कैंप में 312 लोगों को वैक्सीन लगी। इसमें पहली डोज 236 व दूसरी 76 लोगों को लगी।

chat bot
आपका साथी