पानीपत के इन इलाकों में दूर होगी पानी की किल्‍लत, 23.6 लाख से लगेंगे 4 ट्यूबवेल

पानीपत के वार्ड 11 7 व 14 के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब जल्‍द ही पेयजल की दिक्‍कत दूर होगी। वार्ड 11 7 व 14 में ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। काफी समय से इन इलाकों में पेयजल की किल्लत थी। अब जल्द जारी होगा वर्कआर्डर।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:37 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:37 AM (IST)
पानीपत के इन इलाकों में दूर होगी पानी की किल्‍लत, 23.6 लाख से लगेंगे 4 ट्यूबवेल
पानीपत के वार्ड 11, 7 व 14 में ट्यूबवेल लगेंगे।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत शहर के 7, 11 व 14 वार्ड में चार नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम ने 23.6 लाख का टेंडर जारी कर दिया है। जल्द ही वर्कआर्डर जारी कर काम शुरू कर दिया जाएगा। ट्यूबवेल लगाने के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है। जिसमें वार्ड 7 के राजीव कालोनी में दो ट्यूबवेल, वार्ड 14 व 11 में एक-एक ट्यूबवेल लगना है। इसके लिए नगर निगम ने प्लान तैयार कर लिया है। अगले तीन माह में सभी वार्डों में पेयजल समस्या दूर हो जाएगी।

पेयजल किल्लत होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए कई बार पार्षदों व अधिकारियों के बीच झड़प तक हो चुकी है। अब टेंडर लगने से आस जगी है कि जल्द ही ट्यूबवेल लग जाएंगे और पेयजल किल्लत से परेशान लोगों को छुटकारा मिलेगा। फिलहाल लोग पेयजल के लिए या तो घरों में सबमर्सिबल लगवाए हुए या फिर कैंपर लगवाए हुए है। इसी से काम चला रहे है।

जानिए...कहां कौन से वार्ड कितने लाख से लगेगा ट़्यूबवेल

वार्ड का नाम इतने रूपये होंगे खर्च

वार्ड 7 राजीव कालोनी दो ट्यूबवेल 11.74 लाख

वार्ड 11 एक ट्यूबवेल 6.03 लाख

वार्ड 14 एक ट्यूबवेल 7.83 लाख

टेंडर लगा है जल्द काम भी होगा शुरू

वार्ड 7 के पार्षद अशोक कटारिया का कहना है कि वार्ड में वार्ड में पेयजल किल्लत काफी है। अब टेंडर लगा चुका है। जल्द ही वर्कआर्डर जारी करवाकर काम शुरू करवाया जाएगा।

सेक्टर 11-12 में लगना है ट्यूबवेल

वार्ड 14 की पार्षद शकुंतला गर्ग का कहना है कि सेक्टर 11-12 में ट्यूबवेल लगना है। यहां सबसे ज्यादा पेयजल की किल्लत बनी रहती है। इससे अब जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी