पानीपत के लिए राहत भरी खबर, 7 दिन में कोरोना कोई मौत भी नहीं, 20 हजार ने एक दिन में लगवाई वैक्‍सीन

योग दिवस के साथ-साथ पानीपत में वैक्‍सीनेशन का मेगा ड्राइव के लिए भी लोगों में जमकर उत्‍साह नजर आया। योग-वैक्सीनेशन की डबल डोज लेने में लोग पीछे नहीं रहे। 20 हजार को टीका लगाया गया। वहीं सात दिन में कोरेाना से कोई मौत नहीं हुई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:03 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:03 AM (IST)
पानीपत के लिए राहत भरी खबर, 7 दिन में कोरोना कोई मौत भी नहीं, 20 हजार ने एक दिन में लगवाई वैक्‍सीन
गुरु रामदास गुरुद्वारा में वैक्सीन लगवाती परमजीत कौर।

पानीपत, जेएनएन। स्वास्थ्य के लिए योग..अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की इसी थीम पर जिला वासियों को कोरोना वैक्सीन और योग क्रियाओं की डबल डोज दी गई। यूं कहिए प्राकृतिक चिकित्सा और एलोपैथी पद्धति ने मिलकर कोविड-19 पर अटैक किया। वैक्सीनेशन के 66 सेशन संपन्न हुए, इनमें 20 हजार 558 को टीका लगा। 50 से अधिक सार्वजनिक स्थानों पर योग क्रियाएं कराई गईं। तमाम बुजुर्गों-महिलाओं-बच्चों ने घरों में रहकर भी योगासन किए। राहत की बात ये भी है कि पिछले सात दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।

अनुमानित 20 हजार से अधिक लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। योग के अलावा टीकाकरण में भी युवाओं ने जबरदस्त जोश दिखाया। 17 हजार 781 (सोमवार को हुए टीकाकरण का 86.49 फीसद) ने डोज लगवाई। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि 20 हजार का लक्ष्य निर्धारित था। संस्थाओं के सहयोग और लाभार्थियों के उत्साह से लक्ष्य को पार किया। सबसे अधिक वैक्सीनेशन राधा स्वामी ब्यास के भवनों में हुआ। गुरुद्वारों में भी लाभार्थियों की कतार देखी गई। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 17 हजार 127 ने पहली, 654 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 59 साल आयु वर्ग में 2086 को पहली, 102 को दूसरी डोज लगी। 60 प्लस आयु वर्ग में 102 लाभार्थियों को पहला और 89 को दूसरा टीका लगाया गया। 61 फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स ने भी दूसरी डोज लगवाई। जिला में अब तक एक दिन में सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण है।

 

माडल टाउन स्थित गुरु रामदास सिंह साहिब गुरुद्वारे में वैक्सीन लगवाने के लिए लगी कतार।

इन तारीखों में अधिक टीकाकरण

21 जून 20558

19 जून 4243

10 जून 5539

03 जून 4448

24 मई 4339

13 मई 5360

11 मई 4437

10 मई 6669

22 मार्च 8708

कहां कितना टीकाकरण 

राधा स्वामी सत्संग ब्यास पानीपत 3409

राधा स्वामी सत्संग ब्यास समालखा 670

राधा स्वामी सत्संग भवन बापौली 626

राधा स्वामी सत्संग भवन सिवाह 602

राधा स्वामी सत्संग भवन सौंधापुर 912

राधा स्वामी सत्संग भवन मतलौडा 660

राधा स्वामी सत्संग भवन सिठाना 414

राधा-कृष्णा धर्मशाला 425

गुरुद्वारा संतत नरैण सिंह 577

जैन अस्पताल शिव नगर 389

राजकीय स्कूल काबड़ी 790

आर्य पीजी कालेज 786

एसडीपीजी कालेज 702

रामदास स्कूल माडल टाउन 732

बापौली में 626 को लगा टीका

राधा स्वामी सत्संग भवन, बापौली में 626 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। सीएचसी बापौली के एसएमओ डा. सोमबीर ने शिविर का नेतृत्व किया। स्वास्थ्य निरीक्षक सुशील कुमार, एएनएम खामोश बाई, कुसुम, नरेंद्र, रोहतास, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार सहित भवन के सेवादारों ने सहयोग किया।

सुखद : कोरोना से सात दिन में नहीं कोई मौत

पानीपत में सात दिनों से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। चार माह में पहला ऐसा दिन है जब कोरोना का कोई मरीज अनट्रैस नहीं है। सोमवार को चार केस रिकवर हुए हैं। पांच संक्रमित मिले हैं, एक महिला है। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि पटेल नगर में 42 साल, गांव डिकाडला में 28 साल, तहसील कैंप में 22 साल और गांव उग्राखेड़ी में 21 साल का युवक कोरोना पाजिटिव मिला है। गांव बिहोली में 52 साल की महिला भी संक्रमित मिली है। वर्तमान में मात्र 46 केस एक्टिव हैं, लापता कोई नहीं है। दो मरीज सिविल अस्पताल, दो मरीज खानपुर मेडिकल कालेज, सात मरीज निजी अस्पतालों में उपचाराणीन हैं। पांच मरीज होम आइसोलेशन में रखने के लिए विचाराधीन हैं, जबकि 30 पहले से ही होम आइसोलेट हैं। सिविल सर्जन के मुताबिक पानीपत में 31 हजार 32 केसों में से 30 हजार 354 रिकवर हो चुके हैं। अब तक 632 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी