ऑक्सीजन पहुंचाकर करनी है कार सेवा तो करें रजिस्ट्रेशन

कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीजन का अभाव न रहे इसके लिए जिला प्रशासन ने छह रिफिलिग सेंटर (खाली सिलेंडर लाओ-भरा हुआ ले जाओ) बनाए हैं। इतना ही नहीं इस महामारी में मरीजों के घर ऑक्सीजन पहुंचाने वाले कार सेवकों को भी आमंत्रित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:54 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:54 AM (IST)
ऑक्सीजन पहुंचाकर करनी है कार सेवा तो करें रजिस्ट्रेशन
ऑक्सीजन पहुंचाकर करनी है कार सेवा तो करें रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीजन का अभाव न रहे, इसके लिए जिला प्रशासन ने छह रिफिलिग सेंटर (खाली सिलेंडर लाओ-भरा हुआ ले जाओ) बनाए हैं। इतना ही नहीं, इस महामारी में मरीजों के घर ऑक्सीजन पहुंचाने वाले कार सेवकों को भी आमंत्रित किया है। कार सेवक अपना रजिस्ट्रेशन द्धह्लह्लश्चह्य//श्र3द्बद्दद्गठ्ठद्धह्म4.द्बठ्ठ पर करने के बाद मुहिम में साथ दे सकते हैं। रिफिलिग सेंटर, उनके फोन नंबर :

1-रेडक्रास भवन जीटी रोड, 0180-4008356

2-राधा स्वामी सत्संग व्यास सिवाह, 8053046464, 9416389663

3-गीता मंदिर रेलवे रोड, 9215617933, 7206832396

4-न्यू टाउनशिप क्लब माडल टाउन, 9812007306, 7535000005

5-विश्व मानव रूहानी केंद्र, सेक्टर-24, 8931800001, 9050300052

6-शालिनी गैस बरसत रोड नूरवाला, 9306370560

7-हर्ष गार्डन, बरसत रोड- 98120-00120, 98964-19516 गीता मंदिर में ऑक्सीजन कैंप शुरू

संयुक्त व्यापार मंडल समिति ने प्रशासन की मदद से श्री गीता मंदिर धर्मशाला में ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा शुरू कर दी है। खाली सिलेंडर, डॉक्टर की स्लिप, मरीज का आधार कार्ड लाकर सिलेंडर भरवा सकते हैं। सिलेंडर एवं डॉक्टर कि स्लिप एवं पेशेंट का आधार कार्ड साथ लाएं। गीता मंदिर में समिति के प्रधान राजेश सूरी के अलावा दर्शन बवेजा, अशोक सलूजा, सुरेश बवेजा, इंद्रजीत कथूरिया मौजूद हे।

chat bot
आपका साथी