लॉकडाउन में महंगाई की मार, अंबाला में सब्जी और फल की आवक कम होने से बढ़े दाम

लॉकडाउन की वजह से महंगाई की मार देखने को मिल रही है। सब्जी और फल की आवक कम होने से दामों में बढोत्तरी होने लगी है। लोग घर में रहते हुए लॉकडाउन की मार झेल रहे है लेकिन सब्जी और फलों के दाम बढ़ने से और परेशानी हो रही।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:02 PM (IST)
लॉकडाउन में महंगाई की मार, अंबाला में सब्जी और फल की आवक कम होने से बढ़े दाम
सब्जी और फल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

अंबाला, जेएनएन। लॉकडाउन में सब्जी और फल की आवक कम होने से दामों में बढोत्तरी होने लगी है। वैसे ही लोग घर में रहते हुए लॉकडाउन की मार झेल रहे है, लेकिन सब्जी और फलों के दाम बढ़ने से और परेशान हो गए है। सब्जी मंडिया बंद पड़ी हुई है। प्याज पर 15, आलू पर दस, लौकी पर दस, तौरी पर 15 रुपये बढ़ गए है। लॉकडाउन से पहले 80 रुपये किलो बिकने वाला सेब 110 से 160 रुपये पहुंच गया है।

इसके अलावा केले के दाम भी बढ़ गए है। पहले केला 40-50 रुपये किलो बिक रहा था, लेकिन अब 60-70 रुपये किलो पहुंच गया है। 80-100 रुपये किलो बिकने वाला अनार अब 150-180 रुपये हो गया। अमरूद, चीकू और संतरा भी 120-140 रुपये किलो बिक रहे है। तरबूज और खरबूजा पहले 30 से 40 रुपये किलो था, मगर अब 40 से 60 रुपये किलो हो गया है।

सब्जियों के बढ़े हुए रेट पर एक नजर

आलू-20 से 30 रुपये किलो

मटर- 50 से 70 रुपये किलो

लौकी 20 से 30 रुपये किलो

करेला 50 से 70 रुपये किलो

बैंगन 25 से 30 रुपये किलो

खीरा 20 से 30 रुपये किलो

टमाटर 15 से 25 रुपये किलो

तोरी 50 से 70रुपये किलो

भिंडी 80 से 100 रुपये किलो

बिंस 50 से 65 रुपये किलो

chat bot
आपका साथी