रिकार्ड वैक्सीनेशन, 30368 लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

पानीपत में रिकार्ड वैक्सीनेशन हुआ। 30368 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। कुछ दिन पहले भी रिकार्ड 28 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी। वैक्सीनेशन के लिए बनाए सेंटरों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वैक्सीनेशन में सबसे ज्यादा 18 प्लस के लोग रहे। पहली डोज 15 हजार से ज्यादा ने लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:17 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:17 AM (IST)
रिकार्ड वैक्सीनेशन, 30368 लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका
रिकार्ड वैक्सीनेशन, 30368 लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

जागरण संवाददाता, पानीपत : पानीपत में रिकार्ड वैक्सीनेशन हुआ। 30368 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाई। कुछ दिन पहले भी रिकार्ड 28 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी। वैक्सीनेशन के लिए बनाए सेंटरों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वैक्सीनेशन में सबसे ज्यादा 18 प्लस के लोग रहे। पहली डोज 15 हजार से ज्यादा ने लगवाई।

इसमें सरकारी अस्पताल में 18 प्लस के 20474 लोगों को पहली डोज दी गई है और 4605 को दूसरी डोज दी गई। 45 साल से ऊपर के 3825 लोगों को पहली और 1464 को दूसरी डोज दी गई। वैक्सीनेशन के लिए 59 स्तर का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की तीन-तीन टीमें वैक्सीनेशन के लिए लगी हुई हैं।

एक नजर छह दिनों में हुई वैक्सीनेशन तिथि कुल वैक्सीनेशन हुआ

10 सितंबर-----------6779

11सितंबर------------12206

12 सितंबर-----------23463

13 सितंबर-----------10532

14 सितंबर-----------16047

15 सितंबर-----------22119

16 सितंबर----------30368

नोट : यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग जारी किया गया है।

जिला एक बार फिर हुआ कोरोना फ्री

एक बार फिर से पानीपत जिला कोरोना फ्री हो गया है। वीरवार को कोई भी नया कोरोना केस नहीं मिला और अब जिला में कोई केस एक्टिव नहीं रहा। स्वास्थ्य विभाग पिछले 24 घंटे में 952 सैंपल ले चुका है। अब तक कुल 31104 लोग पाजिटिव हुए। सिविल सर्जन जितेंद्र कादियान के अनुसार अब तक 394226 सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक 642 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कुल 30462 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। वीरवार को किसी भी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब सैंपल भी ज्यादा लिए जा रहे है। हर रोज 800 से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आ रही है। पाजिटिव केस न के बराबर हैं। रब दे बंदे संगठन ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

पानीपत : स्वास्थ्य विभाग ने रब दे बंदे संगठन के सहयोग से वीरवार को कुटानी रोड पर पहलवान चौक के पास दलबीर नगर में प्रधान राकेश चुघ की फैक्ट्री में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। आसपास की कालोनी व फैक्ट्रियों के 525 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई। कैंप में स्वास्थ्य विभाग के डा. मनीश पासी व डा.गीतांशु की टीम ने वैक्सीन लगाई। इंडस्ट्री के अभी भी बहुत से कामगार हैं, जिन्हें टीका लगाना है। कैंप में डा. सुरेंद्र टुटेजा, जोनी चावला, सुरेश सरदाना, विनीत कड़वल, जतिन नारंग, प्रवीन, पवन गर्ग, सोमनाथ वधवा, योगेश चावला, विनय शर्मा, घनश्याम,

दीपक गुप्ता, पवन मुखीजा, गौतम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी