पढि़ए पानीपत जिले में समाज से जुड़ीं खबरें

जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने बताया कि उनकी टीम रक्तदान जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने कपड़े देने पौधारोपण करने कलाकारों को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 05:49 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 05:49 AM (IST)
पढि़ए पानीपत जिले में समाज से जुड़ीं खबरें
पढि़ए पानीपत जिले में समाज से जुड़ीं खबरें

निफा टीम ने किया डीसी का स्वागत

जागरण संवाददाता, पानीपत : नेशनल इंटीग्रेटिड फोर्म आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) के सदस्य सोमवार को डीसी सुशील सारवान से मिलने पहुंचे। सभी ने नवनियुक्त डीसी का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने बताया कि उनकी टीम रक्तदान, जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने, कपड़े देने, पौधारोपण करने, कलाकारों को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही है। 23 मार्च को संवेदना मिशन के तहत देशभर में रक्तदान शिविर लगाए और सवा लाख यूनिट रक्त एकत्र किया। डीसी का स्वागत करने वालों में कोषाध्यक्ष ललित कुमार, सचिव अमित जांगड़ा, एडवोकेट यशपाल भारद्वाज, मयंक पाहवा, हवा सिंह, मोहित शर्मा मौजूद रहे।

संगीत वादन प्रतियोगिता में मनिदर जांगड़ा ने मारी बाजी

जासं, पानीपत : आइबी पीजी कालेज में प्रदेश के सितार वादक पंडित हरविदर शर्मा का जन्मोत्सव आनलाइन माध्यम से मनाया गया। इस मौके पर संगीत वादन विभाग के तत्वावधान में संगीत वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कालेज प्राचार्य डा. अजय कुमार गर्ग ने छात्रों को बताया कि संगीत एक ऐसी विद्या है, जोकि प्राचीन काल से देवी देवता से प्राप्त हुई है। कार्यक्रम का संचालन संगीत वादन विभाग से प्रो. रामदिया ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनिदर जांगड़ा एमए फाइनल (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक), द्वितीय स्थान सूर्यकांत मिश्र बीए प्रथम वर्ष (पंडित नेकी राम शर्मा महाविद्यालय) व तृतीय स्थान श्याम मिश्र एमपीए प्रथम वर्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने हासिल किया।

योग एवं प्राणायाम में दीपिका व संगीत में गौरी रही अव्वल

जासं, पानीपत : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित आनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 का आयोजन 17 मई से लेकर 6 जून तक आयोजित किया गया। इस आयोजन में डा. एमकेके आर्य माडल स्कूल पानीपत के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग एवं प्राणायाम में दीपिका ने प्रथम स्थान, अर्नव ने द्वितीय, वैष्णवी, तन्मय व अदिति ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। संगीत विभाग में गौरी में प्रथम स्थान हासिल किया। कीबोर्ड प्लेइंग में ऐश्वर्या ने प्रथम स्थान हासिल किया। हारमोनियम प्लेइंग में लविषा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीरा मरवाहा ने बच्चों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी