जानिये, आपके शहर में आज क्‍या कार्यक्रम, कहां लगेगा बिजली कट

अब पानीपत में होने वाले कार्यक्रमों की पूरी जानकारी इस खबर में मिल जाएगी। एक नजर में शहर भर में दो दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम उनके स्‍थल और समय तक की जानकारी उपलब्‍ध है। शिविर से लेकर धरना प्रदर्शन तक का जानिए शेड्यूल।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:08 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:08 AM (IST)
जानिये, आपके शहर में आज क्‍या कार्यक्रम, कहां लगेगा बिजली कट
पानीपत में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी।

पानीपत, जेएनएन। गांधी मंडी जैन स्थानक में आचार्य सुभद्र मुनि के प्रवचन सुबह 8:30 बजे। कर्म का महत्‍व बताएंगे। वहीं, सब्‍जी मंडी बचाने के लिए सब्‍जी विक्रेताओं का धरना। आज 15वां दिन होगा। विधायक के पास भी सुनवाई नहीं हुई।

आरडब्‍ल्‍यूए का विरोध

सेक्टर 18 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदर्शन, एन्हांसमेंट का विरोध।

वोट बनेंगे

मतदान केंद्रों पर नए वोट बनाए जाएंगे सुबह 9 बजे से।

आज चार घंटे तक बिजली कट

1- 33 केवी बालजाटान पावर हाउस में मेंटनेंस का काम होने के कारण तीन घंटे का बिजली कट लगेगा। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक बालाजाटान डीएस, खंडरा डीएस, जय ज्योति इंडीपेंडेंय, एनके हेचरी, डजल इंडीपेंडेंट, बाल जाटान-1एपी, 2 एपी, खंडरा एपी की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

2- 33 केवी जाटल लाइन पर मेंटनेंस का काम होने के कारण शाम 4 से 7 बजे तक 11 केवी न्यू जाटल डीएस, सौंदापुर डीएस, जीतगढ़ डीएस, पब्लिक हेल्थ अर्बन, बालविकास स्कूल फीडर, जीएस इंडस्ट्री, नोहरा एपी, सिठाना एपी, जाटल एपी बिंझोल एपी की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

3-  132 केवी पानीपत सब-स्टेशन से चलने वाला 11 केवी शैड एरिया अर्बन पर 11 से शाम चार बजे तक कट रहेगा। 11 केवी स्काई लार्क अर्बन फीडर 11 से लेकर शाम तीन बजे तक बंद रहेगा। 11 केवी पसीना रोड 11 से दो बजे तक बंद रहेगा। 11 केवी कालखा डीएस 11 से दो बजे तक बंद रहेगा। 11 केवी जोशी एप -1 और जोशी एपी-2 सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा।

समालखा में कट

220 केवी समालखा पावर हाउस से चलने वाला 11 केवी जीटी रोड अर्बन फीडर सुबह 10 से दो बजे तक बंद रहेगा। 11केवी बुढ़न पुर 10 से दो बजे तक बंद रहेगा। 11 केवी ढाढोला एपी 10 से दो बजे तक बंद रहेगा। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय ने दी।

chat bot
आपका साथी