मतदान के लिए जागरूकता रैली निकाली, शपथ दिलाई

जागरण संवाददाता पानीपत एसडी पीजी कालेज में एनएसएस और एनसीसी यूनिट के तत्वावधान में राष्ट्री

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:11 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:11 AM (IST)
मतदान के लिए जागरूकता रैली निकाली, शपथ दिलाई
मतदान के लिए जागरूकता रैली निकाली, शपथ दिलाई

जागरण संवाददाता, पानीपत: एसडी पीजी कालेज में एनएसएस और एनसीसी यूनिट के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित व जागरूक के भाव के साथ मनाया गया। प्राचार्य डा. अनुपम अरोड़ा ने विद्यार्थियों को मत के अधिकार बारे विस्तार से बता जागरूकता व निरंतरता के साथ वोट डालने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वोट डालना पेड़ लगाने से भी ज्यादा जरूरी है। वहीं कालेज प्रधान पवन गोयल ने भी विद्यार्थियों का मत का महत्व बता मतदान के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर एनएसएस अधिकारी डा. राकेश गर्ग व एनसीसी ऑफिसर डा. बलजिदर, डा. एसके वर्मा, डा. मुकेश पुनिया, प्रो. मयंक अरोड़ा, डा. पवन कुमार, दीपक मित्तल मौजूद रहे।

माडल टाउन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। मुख्यातिथि बीईओ राजबीर सिंह रहे। कार्यक्रम में निबंध लेखन व पेंटिग प्रतियोगिता हुई। प्राचार्या मधु डागर ने मतदात दिवस के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने निबंध लेखन व पेंटिग के जरिये मत के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर गुलाब सिंह पांचाल, मीना कम्बोज, अनीता बटला, शोभा, सुशीला घनघस, संजय अग्रवाल, अमृत कौर, कृष्ण कुमार, राजेश गोयल, हरिओम, विक्रम, प्राध्यापक डा. पवन शर्मा मौजूद रहे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एवी पब्लिक स्कूल में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। प्रिसिपल ने बच्चों को अपने अभिभावकों को जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक मतदाता का अधिकार है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रति चुनाव में भाग लेने के लिए शपथ लेनी चाहिए। अध्यापकों ने बच्चों को वोटर कार्ड के माध्यम से भी जागरूक किया। इस मौके हितेश शर्मा, कृष्ण, अंशु बत्रा, आशु शर्मा, नीरज, निशांत, प्रकाश, काजल, गीता, रितु, भानु, प्रिया, ममता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देशबंधु गुप्ता राजकीय कालेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य संजू अबरोल ने विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को मतदान का महत्व बताया। राजनीति शास्त्र के प्रो. नरेश ढांडा ने मतदान के अधिकार पर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ वर्तमान परिवेश पर प्रकाश डाला। उप प्राचार्य डा. शकुंतला नांदल ने मतदान के सामाजिक पक्ष पर कविता पेश की। संदीप कुमार ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली। मंच संचालन डा. सविता नैन ने किया। इस मौके पर जयकुमार, डा. रितू नेहरा, डा. स्नेहलता, डा. सुमित्रा विज, डा. दलबीर देशवाल, श्रीराम शर्मा, डा. पूजा, सुमन, कुसुम, हेमलता, संजीव शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी